इंदौर की मिसेज पूनम चौरसिया ने मिसेज़ इंडिया प्लेटिनम का जीता ख़िताब

पूनम कहती हैं कि हमने इस अवार्ड के लिये बहुत मेहनत की अपना वेट कम किया और रैम्प वाक् के लिए काफी प्रेक्टिस किया...

इंदौर की मिसेज पूनम चौरसिया ने मिसेज़ इंडिया प्लेटिनम का जीता ख़िताब

आगरा सिटी। ताजमहल की नगरी आगरा में ख़ुशी चैरिटबल फ़ाउंडेशन की ओर से मिस एंड मिसेज़ इंडिया का कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के समक्ष आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इंदौर की मिसेज पूनम चौरसिया ने मिसेज़ इंडिया प्लेटिनम का ख़िताब जीता है। कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों के कुल 24 प्रतिभागियों ने रैम्प पर कैटवॉक कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।  

ये प्रतियोगिता 3 राउंड में हुई पूरी

बता दें कि इस प्रतियोगिता में 3 राउंड का आयोजन हुआ। जिसमे पहला राउंड ट्रेडिशनल दूसरा राउंड इंटरव्यू आख़िरी राउंड गाउन राउंड के साथ पूरा किया गया।

रैम्प वाक् के लिए किया काफी प्रेक्टिस

मिसेज़ पूनम के बारें में बता दें कि इन्होने बचपन की शिक्षा भोपाल से पूरी की है और आरजीपीवी यूनिवर्सिटी से एम टेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन से पूरा किया। अब वर्तमान में एजुकेशन के बाद आईटी कंपनी में नौकरी किया। लेकिन मिसेज़ पूनम का एक तीन साल का बेटा भी है जिसकी देखरेख के लिये कुछ टाईम का ब्रेक लिया है। पूनम कहती हैं कि हमने इस अवार्ड के लिये बहुत मेहनत की अपना वेट कम किया और रैम्प वाक् के लिए काफी प्रेक्टिस किया। इस अवार्ड का क्रेडिट मिसेज़ पूनम अपने परिवार को भी देती हैं।