कॉपर टी गर्भ धारण से देती है लॉन्ग टर्म फ्रीडम , जाने साइड इफेक्ट्स भी

कॉपर टी यानि IUD आपको लम्बे समय तक गर्भ धारण करने के डर से मुक्ति दिला सकता है , कैसे आइये जाने।

कॉपर टी गर्भ धारण से देती है लॉन्ग टर्म फ्रीडम , जाने साइड इफेक्ट्स भी

फीचर्स डेस्क। शीला की बेटी अभी 1.5 साल की है पर पति के साथ इंटिमेट होते हुए वो कभी रिलैक्स नहीं हो पति , घंटो बाद तक भी दिमाग में यही चलता रहता है कि फिर से प्रेग्नेंट हो गयी तो कैसे सभालेगी दो छोटे बच्चो को ? कमोबेश यही हाल साधना का भी है जॉब की स्टेबिलिटी ना होने के कारण ये कपल अभी बच्चा नहीं चाहता। कंडोम और पिल्स का झंझट भी आसान नहीं हैं। तो आखिर ऐसे कपल्स के लिए बेहतर विकल्प है क्या , ये जानने की कोशिश की हमने गयनाकोलॉजिस्ट  सुधा सरकार से , बच्चो में अंतर रखने या अगले ४-५ साल तक फॅमिली आगे नहीं बढ़ाने का प्लान है तो आई यू डी यानी कॉपर टी आप के वरदान साबित हो सकता है। कॉपर टी बर्थ कण्ट्रोल के प्रभावी टेम्पररी तरीको में से एक माना जाता है। आइये इसके फायदे और नुक्सान के बारे में डिटेल्स से जानते हैं

डॉक्टर बताती हैं  IUD यानि इंट्रा यूटरीन डिवाइस जिसे आम बोल चाल की भाषा में कॉपर टी भी कहते है। ये लंबे समय तक चलने वाला कॉन्ट्रासेप्टिव का टेम्पोरटी मेथड है। यह डिवाइस 5-10 वर्षों तक एक्टिव रहता है और अनचाहे गर्भ को रोकने में 99 प्रतिशत प्रभावी है। इसे जब चाहे तब निकलवाया जा सकता है और फिर कपल ईज़िली कन्सीव कर सकते हैं। 

आईयूडी कौन करा सकता है?

अधिकांश महिलाएं बिना किसी चिंता के आईयूडी लगवा सकती हैं। फिर भी, कुछ परेशानियां ऐसी हैं जिसमें आईयूडी का उपयोग सेफ नहीं  होता हैं और साइड इफेक्ट्स और कॉम्प्लीकेशन्स की संभावना हो सकती हैं। अगर आपको ये परेशानियां हैं तो आप IUD नहीं करा सकती है

एक्टिव पेल्विक इंफेक्‍शन या कोई सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज

गर्भाशय का कैंसर

ब्‍लीडिंग

कॉपर से एलर्जी

अगर आपको ब्रेस्‍ट कैंसर या इस कैंसर की फॅमिली हिस्ट्री है, तो हार्मोनल आईयूडी न लें।

अगर आपको इनमे में से कोई भी समस्‍या हैं, तो चिंता न करें, आपके पास कई अन्य बर्थ कंट्रोल विकल्प हैं।

IUD कितनी सेफ  है?

जी हैं आईयूडी ऑलमोस्ट सेफ हैं। इस के फायदे मामूली जोखिमों और हल्के साइड इफेक्‍ट से कहीं ज्‍यादा होते हैं। कॉपर टी के किसी भी मामूली साइड इफेक्‍ट को सिंपल दवाओं से ठीक किया जा सकता है। हार्मोनल आईयूडी का एक अन्‍य फायदा यह भी है कि यह पीरियड्स में ब्‍लड फ्लो को कम करता है जो महिला के हीमोग्लोबिन को बनाए रखने में मदद करता है। कुछ अन्य फायदे इस प्रकार हैं

इसे भी पढ़े - बर्थ कण्ट्रोल के अवेलेबल हैं मल्टीप्ल कंट्रासेप्टिव मेथड्स, आइये जाने इनके प्रोस एंड कोन्स

लंबे समय तक आराम और अन्य बर्थकंट्रोल विकल्पों को इस्‍तेमाल करने से आप बच सकती है।

यह प्रेग्‍नेंसी को रोकने में 99 प्रतिशत कारगर  है।

कॉपर आईयूडी में हार्मोन का उपयोग नहीं किया जाता है।

यह सेक्स में इंटरफेयर नहीं करता है।

यह ब्रेस्‍टफीडिंग के दौरान सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर महिला गर्भवती होना चाहती है तो इसे आसानी से हटाया जा सकता है।

कॉपर टी से वजन नहीं बढ़ता है।

आईयूडी से जुड़े साइड इफेक्ट्स

आईयूडी के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं और ये ज़रूरी नहीं कि ये सभी को हो। कुछ केसेस में देखा गया है कि कभी-कभी आईयूडी यूट्रस से बाहर आ सकता है।अगर ऐसा होता है, तो यह प्रेग्‍नेंसी को रोक नहीं सकता है और असामान्य ब्‍लीडिंग को भी कारण हो सकता है।कभी कभी आईयूडी अंडर डालते समय आपको इन्फेक्शन हो सकता है। बैक्टीरिया आईयूडी के साथ यूट्रस में भी प्रवेश कर सकते हैं और पेल्विक इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं। हार्मोनल आईयूडी के परिणामस्वरूप कुछ महिलाओं में थोडा़ सा वजन भी बढ़ सकता है।यूट्रस के आर-पार होना- इससे दर्द हो सकता है और निकालने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।

अगर आप ऐसे लोगों में से एक हैं जो लंबे समय से बर्थकंट्रोल की तलाश में हैं और दैनिक सावधानियां नहीं बरतना चाहते हैं, तो IUD आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसके मामूली साइड इफेक्‍ट हैं जो फायदों की तुलना में महत्वहीन हैं। यह एक्टोपिक प्रेग्‍नेंसी को रोकने में विफल हो सकता है, इसलिए अगर आपके  के पीरियड्स मिस हो जाते हैं तो यूरिन प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट तुरंत किया जाना चाहिए।

Image credit- freepick.com