गाजियाबाद में 145 सीटों के सापेक्ष 126 बच्चों को मिलेगा 12 हजार छात्रवृत्ति
गाजियाबाद। इस वर्ष जनपद गाजियाबाद में 145 सीटों के सापेक्ष 126 बच्चे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित हुए हैं। जिसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्र ने सभी चयनित बच्चों को एवं उनके शिक्षक शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाइयां प्रेषित की है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र कुसुम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में निर्बल आय वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की जाती है।
खंड शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे परिषदीय विद्यालयों से जिले में इस बार 75 बच्चे चयनित हुए हैं, जिसमें मुरादनगर 22 ,लोनी 20 रजापुर 11,भोजपुर 11 नगर क्षेत्र 10 बच्चे चयनित हुए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी भूपेश दिनकर ने भी सभी चयनित छात्रों को बधाई दी है। नगर क्षेत्र ब्लॉक नोडल कविता वर्मा ने बताया कि नगर क्षेत्र से 10 छात्र चयनित हुए हैं। जिसमें छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह ₹1000 की दर से 1 साल में ₹12000 और 1 वर्ष में ₹48000 की छात्रवृत्ति मिलेगी।
नगर क्षेत्र के चयनित बच्चे
कंपोजिट स्कूल करहेड़ा 4
कपोजिट स्कूल साहिबाबाद 3
कंपोजिट स्कूल मकनपुर 1
कंपोजिट स्कूल
लाल क्वार्टर 1
कंपोजिट् स्कूल महाराजपुर 1