प्रधानमंत्री मोदी की आज केरल में दो और तमिलनाडु में एक जनसभा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में 400 पार के अपने लक्ष्य के साथ आज केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनाव कार्यक्रम का ब्यौरा भारतीय जनता पार्टी ने एक्स हैंडल पर साझा किया है। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज केरल में दो जगह जनसभा को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा केरल के अलाथुर में सुबह 11 बजे और दूसरी सवा दो बजे अत्तिंगल में होगी। केरल में जनसभा करने के बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु जाएंगे। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में शाम साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। वो तिरुनेलवेली संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार नैनार नागेंथिरन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अन्य उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।