Navratri 2023 : नवरात्रि में अपने बेटी को दें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बड़ा गिफ्ट
10 वर्ष तक की बेटियों का खाता 250 रुपये से डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसमें आठ प्रतिशत ब्याज मिलता है, जो कि किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है....

फीचर्स डेस्क। नवरात्र में डाक विभाग वाराणसी समेत छह जिलों में ''सुकन्या समृद्धि योजना'' का लाभ लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ''समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज'' अभियान चला रहा है। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया जिले में अभियान चलाकर खाते खाेले जाएंगे।
10 वर्ष तक की बेटियों का खाता 250 रुपये से डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसमें आठ प्रतिशत ब्याज मिलता है, जो कि किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है। आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में डेढ़ लाख तक की छूट भी मिलती है। वाराणसी के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बिटिया के जन्म प्रमाण पत्र की प्रति और उसके माता या पिता के आधार कार्ड की प्रति और दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी भी डाकघरों से लिया जा सकता है।