फ़ैशन के दौर में भी ये कुछ स्टाइल कभी नहीं होते आउट ऑफ ट्रेंड

फ़ैशन के दौर में भी ये कुछ स्टाइल कभी नहीं होते आउट ऑफ ट्रेंड

फीचर्स डेस्क। फ़ैशन की बात करें तो यह हर पल बदलता रहता है। आप शॉपिंग जाती हैं तो चाहती हैं इस बार कुछ नया और ख़ास। हालकि लेकिन कुछ स्टाइल ऐसे भी होते हैं (style) जो कभी आउट ऑफ इस ट्रेंड नहीं होते हैं। सच यही है कि वो हर सीज़न में हॉट रहते हैं। फिर चाहे सालों पहले हो या अब… वो ट्रेंड (trend) में हमेशा बने रहते हैं। ऐसे में फ़ैशनेबल दिखने के लिए इस स्टाइल्स को अपने लुक और वॉर्डरोब में हमेशा रखें।

जींस: जींस यानी डेनिम कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होता। हां, उसके कट और स्टाइल ज़रूर बदलते रहते हैं। कभी बैगी, कभी बूटकट, कभी स्लिम फ़िट, स्किनी तो कभी स्ट्रेट. ऐसे में भी स्ट्रेट कट हमेशा इन रहता है।

एलबीडी: पार्टी में जाना हो या डिनर डेट पर… अगर आप सोच में हो कि कैसे ट्रेंडी दिखें तो एलबीडी यानी लिटल ब्लैक ड्रेस पहन लें। इसे हमेशा अपने वॉर्डरोब में रखें। ये  बेहद स्टाइलिश लगती है।

पोल्का डॉट्स: एक वक्त था जब ब्लैक पर वाइट या फिर वाइट पर ब्लैक पोल्का डॉट्स काफ़ी हॉट ट्रेंड थे। ब्लैक एंड वाइट फ़िल्मों सेलेकर 70-80 तक की फ़िल्मों में एक्ट्रेसेस इसे पहने नज़र आती थीं और एक आज का दौर है, अनुष्का शर्मा से लेकर कैटरीना कैफ़तक इस स्टाइल को एंडॉर्स करती दिखती हैं। आज ये भले ही अलग-अलग कलर्स में भी वेरायटी के साथ दिखता है लेकिन आज भीसबसे ज़्यादा हिट और हॉट तो वही बॉबी का ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट ही है।

साड़ी: साड़ी एक तरह से आपका सुरक्षा कवच है। अगर आपको कुछ नहीं सूझ रहा तो साड़ी पहन लें। साड़ी का ट्रेंड सदियों से था, हैऔर सदियों तक रहेगा। ब्लाउज़ के पैटर्न और डिज़ाइन से आप इनका लुक ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक बना सकती हैं।

डेनिम जैकेट: जैकेट्स के स्टाइल भले ही बदलते हों पर डेनिम जैकेट हमेशा इन रहते हैं।

रिस्ट वॉच: ये आपको क्लासी लुक देती हैं और हर सीज़न में मनपसंद एक्सेसरी होती हैं।

पेंसिल स्कर्ट: ये भी हमेशा इन रहती हैं, इसलिए इनको भी अपने वॉर्डरोब में रखें। आप इनको फ़ॉर्मल शर्ट या टी शर्ट और ब्लेज़र के साथपेयर कर सकती हैं।

ब्लेज़र: ब्लेज़र्स को कभी इग्नोर न करें। ये आपके सिम्पल लुक में क्लास ऐड कर सकते हैं। ब्लैक ब्लेज़र हमेशा रखें। ये कभी भी आउटऑफ़ ट्रेंड नहीं होता।

स्टोल: स्कार्फ़ या स्टोल से आप अपनी सिम्पल बेसिक टी शर्ट को फ़ॉर्मल लुक दे सकती हैं। इनको ज़रूर रखें, क्योंकि ये हर सीज़न मेंइन होते हैं।