बच्चे दूध नहीं पीते तो उनके लिए बनाएँ Oreo Biscuits, देखें तो टेस्टी रेसिपीज

बच्चे दूध नहीं पीते तो उनके लिए बनाएँ Oreo Biscuits, देखें तो टेस्टी रेसिपीज

 फीचर्स डेस्क। अकसर बच्चे दूध पीने में आनाकानी करते हैं। जबकि दूध बच्चों के मानसिक रूप स्ट्रांग बनाने में हेल्प करता है। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी दूध पीने में मना करते हैं तो आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहीं हूँ, जिससे उनको दूध का असर वाला आहार दें कर उनको स्ट्रांग बना सकती हैं। जी, हाँ ओरियो बिस्कुट आजकल के बच्चों की पहली पसंद है। ऐसे में आप उनके लिए ओरियो बिस्किट से 2 स्पेशल रेसिपी बना सकती है। इससे उनका टेस्ट और सेहत दोनों बरकरार रहेगी। तो चलिए आज हम आपको ओरियो बिस्किट्स से ओरियो शेक और पेड़ा बनाने की रेसिपी बताते हैं...

ओरियो शेक बनाने के लिए सामग्री

ओरियो बिस्किट- 5 से 6

दूध- 1/2 लीटर

चीनी- 50 ग्राम

चॉकलेट सिरप- 5 से 6 छोटे चम्मच

वनीला आइसक्रीम- 1 कप

चॉकलेट चिप्स- 1 बड़ा चम्मच

 ऐसे बनाए

सबसे पहले ओरियो बिस्किट को मिक्सी जार में पीस लें। अब इसमें दूध, चीनी और आइसक्रीम डालकर 30 सेकेंड के लिए मिक्सी में घुमाएं। गिलास के ऊपर से चॉकलेट सिरप डालकर शेक भरें। अब इसमें आइसक्रीम व चॉकलेट चिप्स डालकर सर्व करें। 

 2. ओरियो बिस्किट पेडा

 इसके लिए सामग्री

ओरियो बिस्किट- 1 पैक

कंडेंस्ड मिल्क- 4 बड़े चम्मच

ड्राई फ्रूट्स- जरूरत अनुसार (गार्निश के लिए)

 ऐसे बनाएँ

सबसे पहले बिस्किट को मिक्सी में पीस लें। अब तैयार पाउडर को बाउल में निकाल उसमें कंडेंस्ड मिल्क मिलाएं। इसे हाथों से मसलते हुए मुलायम डो तैयार करें। अब इससे छोटी-छोटी लोइयां लेकर पेडा की शेप दें। इसे बीच से हल्का दबाकर ड्राई फ्रूट्स रखें। तैयार पेडों को सर्विंग प्लेट पर रख कर सर्व करें। 

 इनपुट सोर्स : कविता रस्तोगी, बेकरी एक्सपर्ट, भोपाल सिटी।