होली पर ट्रेन टिकट: यूपी के लिए रेगुलर ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट, इन स्पेशल गाड़ियों में अभी भी सीटें खाली

होली पर यूपी लौटने की सोच रहे लोगों के लिए समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। रेगुलर ट्रेनों की वेटिंग रोजाना बढ़ रही हैं हालांकि कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें अभी भी गुंजाइश है...

होली पर ट्रेन टिकट: यूपी के लिए रेगुलर ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट, इन स्पेशल गाड़ियों में अभी भी सीटें खाली

लखनऊ। यदि आप होली पर घर आना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। होली पर पैसेंजरों की आवाजाही के लिए रेगुलर ट्रेनों में सीटें फुल हैं। लंबी वेटिंग चल रही है। वहीं होली स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली हैं, जिससे यात्रियों को लाभ मिल रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटों की डिटेल जारी की गई है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री इन सीटों पर तत्काल और एडवांस में सीटों की बुकिंग करा सकते है। ये ट्रेनें लखनऊ या वाया लखनऊ चलने वाली हैं। 

22 मार्च को गोमतीनगर सिकंदरबाद में सेकेंड एसी में 22, थर्ड एसी में 210, स्लीपर में 398 बर्थ और चेयरकार में 144 सीटें, 26 को सिकंदराबाद गोमतीनगर में सेकेंड एसी में 18, थर्ड एसी में 203, स्लीपर में 432 बर्थ, 21 मार्च को छपरा गोमतीनगर की सेकेंड एसी में 29, थर्ड एसी 347, स्लीपर में 182 और चेयरकार में 363 सीटें, 23 को छपरा गोमतीनगर की सेकेंड एसी में 15, थर्ड एसी में 282 बर्थ, 25 को छपरा गोमतीनगर की सेकेंड एसी में 31, थर्ड एसी में 364, स्लीपर में 257 और चेयरकार में 529 सीटें, 27 को छपरा गोमतीनगर की सेकेंड एसी में 31, थर्ड एसी में 364, स्लीपर में 255 बर्थ और चेयरकार में 530 सीटें रिक्त हैं।

इनमें भी खाली हैं सीटें

24 को 05023 गोरखपुर आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल, 31 को 05023 आनन्दविहार गोरखपुर, 22 को 05053 बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, 29 को 05053 बांद्रा टर्मिनस स्पेशल की सेकेंर्ड श्रेणी चेयरकार में 1236 सीटें, 27 को 05005 अमृतसर स्पेशल ट्रेन में सीटें खाली हैं। ऐसे ही वाराणसी से आनन्दविहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन में 26 मार्च, 05097 टनकपुर दौराई स्पेशल व लालकुआं से राजकोट से 24 और 31 को चलने वाली स्पेशल ट्रेन में सीटें खाली हैं।