Decor Ideas: इस जन्माष्टमी पर खास तरीके से करें लड्डू गोपाल का वेलकम

Decor Ideas: इस जन्माष्टमी पर खास तरीके से करें लड्डू गोपाल का वेलकम
Decor Ideas: इस जन्माष्टमी पर खास तरीके से करें लड्डू गोपाल का वेलकम
Decor Ideas: इस जन्माष्टमी पर खास तरीके से करें लड्डू गोपाल का वेलकम
Decor Ideas: इस जन्माष्टमी पर खास तरीके से करें लड्डू गोपाल का वेलकम
Decor Ideas: इस जन्माष्टमी पर खास तरीके से करें लड्डू गोपाल का वेलकम

फीचर्स डेस्क। इस साल जन्माष्टमी 30 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा। कृष्ण को भगवान विष्णु के आठवें अवतार माना जाता है। हिंदू धर्म के लोग इस दिन व्रत रख कर रात 12 बजे कृष्ण भगवान का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में आप भी उनका वेलकम करने के लिए प्लान कर रहीं हैं तो आज हम आपके लिए कृष्ण भगवान के पूजा रूम के डेकोरेट करने के कुछ खास  टिप्स लेकर आए हैं।

मनमोहक मूर्ति ले आएं

वैसे तो भगवान कृष्ण की सभी मूर्ति सुंदर होती है, फिर भी आप एक अच्छी सी मूर्ति इस खास दिन पर लें आएं।  

खास फूलों से करें वेलकम

अगर फूलों की बात करें तो कृष्ण भगवान को चमेली और मोगरा के फूल बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में आप अपने लड्डू गोपाल के मंदिर को इन फूलों से डेकोरेट कर सकती हैं।

पालना हो खास

आपको पता ही है कि बर्थडे वाले दिन नंदगोपाल पालने में होते हैं तो इनके पालने को खास तरीके से डेकोरेट करने के लिए आप रंगीन चार्ट पेपर, थर्मोकोल, कार्डबोर्ड आदि यूज कर के आसानी से सुंदर पालना बना सकती हैं।

LED लाइट्स से करें रोशनी

अपने पूजा रूम को डिफरेंट लुक देने के लिए ब्लू, व्हाइट, पिंक और यैलो कलर खूबसूरत जगमगाती रोशनी से रोशन करें। हाँ, आप चाहें तो फेरी या LED लाइट्स और दीयों से भी डेकोरेट कर सकती हैं।

रंगोली भी लगेगा खूबसूरत

आप इस खास दिन को और खास करने के लिए भगवान कृष्ण का वेलकम  करने के लिए पूजा घर के गेट पर रंगोली बनाएं।

दही और सफेद मक्खन रखें

आपको पता ही है भगवान कृष्ण को 'दही' या दही और अनसाल्टेड सफेद मक्खन बहुत पसंद था। ऐसे में आप एक छोटी हांडी खरीदकर उसे सजाएं। इसमें थोड़ा-सा दही भरकर लटका दें।

बंसुरी रखना भी न भूलें  

भगवान कृष्ण को बांसुरी या बांसुरी बजाना बहुत पसंद था। ऐसे में कुछ बंसुरी उठाएं और उन्हें चमक, ब्रोकेड और मिरर से सजाएं। आप इन्हें सजावट के रूप में लटका सकते हैं या बस उन्हें मंदिर के पास रख सकती हैं।

रंगीन मिट्टी के बर्तन

रंगीन मिट्टी के बर्तन लटकाएं। आप इसे रंगीन डिजाइनों और धागों से भी सजा सकते हैं और उन्हें पूजा कक्ष की दीवारों पर या पूजा कक्ष के अपने प्रवेश द्वार के किनारों पर लटका सकते हैं।

 मोर पंख है जरूरी

अपने पूजा घर की डेकोरेट के लिए भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय मोर पंख रखना बिलकुल न भूलें। एक बात और श्रीकृष्ण के मंदिर को सजाने के लिए गेंदे के फूलों के अलावा आम के पत्तों से बनी तोरण का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।