Varanasi : स्लम बच्चो से मिले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बच्चों के साथ किया संवाद

Varanasi : स्लम बच्चो से मिले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बच्चों के साथ किया संवाद

वाराणसी सिटी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। पूर्व राष्ट्रपति सिगरा स्थित भारत माता मंदिर में "ट्राई टू फाइट" समाजसेवी संस्था के आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति स्लम बच्चो से संवाद किया। बच्चो ने पूर्व राष्ट्रपति को अपनी कला दिखाई। वहीं श्रेया ने भी नृत्य की प्रस्तुति कर तालियां बटोरी एवं बच्चों ने उनके सामने अपनी कराटे प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं आत्मरक्षा के लिए दूसरों को प्रेरित किया।

उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल कराटे संघ के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति आनंद त्यागी चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह एवं प्रोफेसर संजय की उपस्थिति रही । इस दौरान संवाद में ट्राई टू फाइट फाउंडेशन के वैभव, रंजीत, यजत, अंकित, हिमांशु, तरुण ने सहयोग किया।