काशी हरितालिका उत्सव : तीज की कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका का किया गया मंचन

काशी हरितालिका उत्सव : तीज की कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका का किया गया मंचन

वाराणसी सिटी। भगवान शिव एवं माता पार्वती के प्रसंग एवं पारंपरिक तीज की कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन कर युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति, संस्कार व परंपरा से रूबरू कराया गया। अवसर था भारत विकास परिषद ‘‘काशी’’ शाखा के तत्वाधान में सोमवार की शाम चौकाघाट स्थित हेरीटेज पैलेस में आयोजित तीजोत्सव ‘‘काशी हरितालिका उत्सव’’ का। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा.वन्दना सिंह (प्रबंधक, संत अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल) एवं विशिष्ट अतिथि प्रो.डा.कविता शाह (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) मौजूद रही।

कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पार्चन, दीप प्रज्जवलन एवं वंदे मातरम के बाद श्री गणेश वन्दना से हुआ। इस मौके पर पारंपरिक परिधान एवं सोलह श्रृंगार में सजी क्लब की सदस्याओं ने हर्षोल्लास के बीच विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में विविध प्रतियोगिताओं के बीच ‘‘बंपर तीज स्पेशल हाऊजी’’ का भी आयोजन किया गया। जिसमें भागीदारी करते हुए महिलाओं ने अनेकों पुरस्कार जीते।

 इस अवसर पर पूर्व महिला संयोजिकाओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। भाविप ‘‘काशी’’ की महिला संयोजिका रश्मि शाह ने सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।संयोजन अदिति अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, सुलेखा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से महिला पर्यवेक्षक मीना सिंह, प्रान्तीय महिला संयोजिका सुप्रिया जरिया सहित अनेक सदस्याएँ मौजूद रही।