Varanasi : दिन में लोगों को पिज्जा खिलाते थे और रात को उड़ा लेते थे बाइक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Varanasi : दिन में लोगों को पिज्जा खिलाते थे और रात को उड़ा लेते थे बाइक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी पुलिस की गिरफ्त में आया एक शख्स दिन में पिज्जा डिलिवर करता था लेकिन शाम ढलते ही उसका पेशा बदल जाता था। दिन में यह पिज्जा डिलिवरी बॉय रेकी करता था और जब उसे कोई बाइक पसंद आ जाती थी तो दोस्त संग मिलकर रातों-रात उड़ा ले जाता था। दोनों को गिरफ्तार कर रविवार को मीडिया के सामने पेश किया। उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से 8 बाइक बरामद हुए।

लालपुर थाने में डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि सुनील यादव निवासी जखनियां (गाजीपुर) ने एक मशहूर पिज्जा डिलीवरी कंपनी में काम करना शुरू किया। पिज्जा डिलीवरी के दौरान वह रेकी कर बाइकों को चिन्हित करता था। रात में उचित समय देख अपने साथी दीपक देव निवासी दिलदार नगर के साथ बाइक को चोरी कर लेता था।

शातिर दिमाग चोर ने इन बाइकों के नंबर प्लेट बदल देते थे और सुरक्षित स्थान पर रखकर ग्राहक की तलाश में जुट जाते थे। बाइक चोरी की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन्हें दबोचा। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

उनकी निशानदेही पर अर्दली बाजार स्थित पिज्जा सेंटर के बेसमेंट से पांच बाइक और पांडेयपुर ओवरब्रीज के नीचे आईसीआईसीआई एटीएम के पास से तीन बाइक बरामद हुए। इनके पास से एक देसी तमंचा भी मिला। पूछताछ में बताया कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइकों की चोरी करते थे। 

बाइक चोरी के आरोप में सात गिरफ्तार

डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में एक बाइक के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। वहीं शिवपुर थाने से दो बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें शुभम सिंह पुत्र प्रेम सिंह और अभिषेक सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह शामिल है। खुलासे के दौरान एडीसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौजूद रहे।