गृह प्रवेश करते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान

गृह प्रवेश करते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान

फीचर्स डेस्क। किसी का भी नए घर में प्रवेश बहुत मायने रखता है। हिंदू धर्म में किसी नए घर में प्रवेश करने के लिए पूजा की जाती है जिसे गृहप्रवेश कहते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि घर से सभी बुरी शक्तियों का खात्मा हो जाए। इस पूजा की अपनी ही एक अहमियत जिसे लोग आज भी मानते हैं। लेकिन गृहप्रवेश के लिए आपको कुछ चीजों के बारे में ध्यान रखने की जरूरत है ताकि आप नए घर में शांति से रह सकें। ग्रंथो में तीन तरह के गृह प्रवेश के बारे में व्याख्या है। अपूर्व गृह प्रवेश यह पहला आगमन होता है घर में, दूसरा है सपूर्व गृह प्रवेश इसमें पुराने बने घर में आपका फिर दोबारा प्रवेश। द्वंद्व गृह प्रवेश इसमें ऐसे घर का गृह प्रवेश करवाया जाता है जिसे फिर से बनाया गया हो। गृह प्रवेश करते समय गणपति का स्थापना और वास्तु पूजा जरूर करवाएं।

घर में पहला प्रवेश करते समय अपना दाहिना पैर आगे करें।

गृह प्रवेश की पूजा के बाद उस रात परिवार को उसी घर में सोना चाहिए।

वास्तु पूजा के बाद घर के मालिक को पूरी बिल्डिंग का एक चक्कर काटना चाहिए।

महिला को पानी से भरे कलश को लेकर पूरे घर में घूमना चाहिए और जगह-जगह पर फूल गिराने चाहिए।

गृह प्रवेश वाले दिन एक कलश में पानी या दूध भरकर रखें और अगले दिन उसे मंदिर में चढ़ा दें।

गृह प्रवेश वाले दिन घर में दूध उबालना शुभ होता है।

गृह प्रवेश के 40 दिन तक घर खाली नहीं होना चाहिए चाहे एक ही सदस्य रहे लेकिन उस घर में किसी न किसी का होना बहुत जरूरी होता है।

इनपुट सोर्स : ज्योतिषाचार्य, विनोद सोनी।