सर्किल रेट न बढ़ाया गया तो किसान करेंगे धरना-प्रदर्शन

सर्किल रेट न बढ़ाया गया तो किसान करेंगे धरना-प्रदर्शन

झांसी। जनपद झांसी की तहसील सदर के अंतर्गत आने वाले रक्सा-राजापुर, बैदौरा क्षेत्र के 36 गांवों की ओर से आज किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने संजीव यादव वरिष्ठ समाज सेवी राजापुर क्षेत्र के नेतृत्व में एक ज्ञापन मंडलायुक्त ,जिलाधिकारी एवं ए आई जी स्टाम्प को सौंपकर बताया कि हमारे इन 36 गांवोंकी कृषि भूमि को सरकार द्वारा बुंदेलखंड औधोगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा)के लिए चिन्हित किया गया है ।इन सभी गांवों की सर्किल रेट पहले से ही कम है और वर्तमान में निबंधन विभाग द्वारा तैयार किये गए सर्किल रेट बढोत्तरी के प्रस्ताव से इन 36 गांवों को पहले ही बाहर कर रखा है जबकि अभी न तो बीड़ा के गठन का कोई शाशनदेश आया है न ही कोई अधिग्रहण की नियमावली जारी हुई है।

इस परिस्थिति में इन 36 गांवों की सर्किल रेट न बढ़ाया जाना इन 36 गांव के किसानों के साथ खुला अन्याय है व अव्यवहारिक है हम सभी किसान निबन्धन विभाग के इस प्रस्ताव जिसमें हमारे36 गांव बृद्धि के लिए शामिल नहीं हैं इस पर कड़ी आपत्ति प्रस्तुत करते हैं साथ ही आपसे निवेदन करते हैं कि इस प्रस्ताव को पुनः शनशोधित कर बनाया जाए ।पूर्व से प्रचलित सर्किल रेट बुक में भी भारी विसंगतियां हैं उदाहरण के लिए इन 36 गांवों में अनेक पक्की सड़कें बन गई है जिनसे अनेक गाटा नम्बर जुड़ गए हैं लेकिन इन गाटा नम्बरों को अभी तक सड़क किनारे वाले ब आबादी भी बहुत बढ़ गई है उस आबादी से लगे गाटा नम्बरों को भी आबादी से लगे नम्बरों की श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है जिससे अधिग्रहण के समय किसानों को मुआवजा कम मिलेगा ।

अधिकांश गांवों में बहुत सारे गाटा या तो सड़क निकल जाने से महत्वपूर्ण हो गए हैं याआबादी विस्तार से आबादी से सटे हो गए हैं पर निबन्धन विभाग की बुकलेट में अभी भी वह सड़क या आबादी से 200 मीटर दूर सामान्य बंजर /कृषि भूमि के रूप में दर्ज हैं जिससे किसानों को मुआवजा वितरण के समय बहुत भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।  अतः आपसे निवेदन है कि निबन्धन विभाग को निर्देशित कर उपरोक्त विसंगतियों /आपत्तियों को निस्तारण कराते हुए नए प्रस्ताव में इन 36 गांवों में भी नियमानुसार परीक्षण कराकर सर्किल रेट बढ़ाये जाने की कृपा करें जिससे हम सभी किसानों को इसका लाभ मिल सके।