'मिशन शक्ति' के तहत "घरेलू हिंसा महिलाओं की सुरक्षा" विषय पर कार्यक्रम किया गया आयोजित

'मिशन शक्ति' के तहत "घरेलू हिंसा महिलाओं की सुरक्षा" विषय पर कार्यक्रम किया गया आयोजित

वाराणसी। हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित 'मिशन शक्ति' के तहत "घरेलू हिंसा महिलाओं की सुरक्षा" विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ॰) रजनीश कुँवर जी  ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. पूनम सिंह ने अपने वक्तव्य में घरेलू हिंसा के लिए  शिक्षा और संस्कारों को  जिम्मेदार बताते हुये महिला को पुरुष का आधा अंग (अर्धनारीश्व) की परिकल्पना  पर भी चर्चा की।

 धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की संयोजिका डॉ॰ ऋचा सिंह-अध्यक्षा हिन्दी विभाग, हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी ने किया। इस अवसर पर डॉ॰ अतुल कुमार तिवारी, डॉ॰ पंकज कुमार सिंह, डॉ॰ अशोक कुमार सिंह-मुख्य नियंता, डॉ॰ राम आशीष, डॉ॰ आलोक कुमार, डॉ॰ सीमा सिंह, डॉ॰ संगीता शुक्ला एवम् हिन्दी विभाग के समस्त प्राध्यापकगण  एवम् शोधार्थी रहे। इसी कार्यक्रम में 'महिला सशक्तिकरण की अवधारणा पर 'निबन्ध प्रतियोगिता' आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम में एम.ए. प्रथम एवम् अन्तिम वर्ष तथा एन.सी.सी. के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।