Biography : कौन है दीपाली वासवानी? इंडिया और इंडिया के बाहर 36 शहरों में दे रहीं हैं स्टूडेंट्स को हुनर की ऑनलाइन क्लासेज़

Biography : कौन है दीपाली वासवानी? इंडिया और इंडिया के बाहर 36 शहरों में दे रहीं हैं स्टूडेंट्स को हुनर की ऑनलाइन क्लासेज़
Biography : कौन है दीपाली वासवानी? इंडिया और इंडिया के बाहर 36 शहरों में दे रहीं हैं स्टूडेंट्स को हुनर की ऑनलाइन क्लासेज़
Biography : कौन है दीपाली वासवानी? इंडिया और इंडिया के बाहर 36 शहरों में दे रहीं हैं स्टूडेंट्स को हुनर की ऑनलाइन क्लासेज़
Biography : कौन है दीपाली वासवानी? इंडिया और इंडिया के बाहर 36 शहरों में दे रहीं हैं स्टूडेंट्स को हुनर की ऑनलाइन क्लासेज़

फीचर्स डेस्क। किसी के भी लाइफ में वो कुछ खासियत होना जरूरी है जो उस इंसान को उसके उड़ान में हेल्प करें। कहते हैं हुनरमंद इंसान कभी निराश नहीं होता। ऐसे ही आज मैं बात करने जा रहीं हूँ मूलरूप से यूपी लखनऊ (lucknow) की रहने वाली और अमृतसर पंजाब से शिक्षा पूरी करने के बाद बच्चों के हाथों में जादू लानें का प्रयास करने वाली दीपाली वासवानी की। तो आइये जानते हैं इनके बारें में...

दीपाली वासवानी कौन है? (Who is Deepal J. Vaswani)

वर्तमान में दीपाली (Deepali) नंबर क्रंचर (Number Cruncher) की (CEO) सीईओ हैं। अब जानेंगे दीपाली के परिवार (Deepal J. Vaswani Family), दीपाली पति (Deepal J. Vaswani Husband), दीपाली की शिक्षा (Deepal J. Vaswani Education), दीपाली के करियर (Deepal J. Vaswani Career), दीपाली की क्या है भविष्य की प्लानिंग (what is future planning),के बारें में। तो चलिए शुरू करते है दीपाली का जीवन परिचय...

दीपाली वासवानी जीवनी (Deepali J. Vaswani Biography)

दीपाली वासवानी का जन्म 1 नवंबर 1979 को लखनऊ में हुआ था। दीपाली के पिता का नाम late Dwarka Das और माता का नाम Late Rani Chaudhary है।

दीपाली की शिक्षा (deepali Education)

दीपाली ने अपनी ग्रेजुएशन अमृतसर के मशहूर कॉलेज ऐस-आर गवर्नमेंट कॉलेज (AS-R Government College Amritsar) से और पोस्ट ग्रेजुएशन गुरु नानक देव यूनिवसिटी (Guru Nanak Dev University) से किया। फिर बी. एड के उपरांत एम एड एवं एम-फिल की उच्च शिक्षा प्राप्त किया। इतना ही नहीं बल्कि फ्रेंच में एडवांस डिप्लोमा भी इनके नाम है।

दीपाली करियर (deepali Career)

दीपाली को बचपन से पढ़ने और पढ़ाने का शौक था। ऐसे में दीपाली ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अमृतसर के गुरु तेज बहादुर महिला कॉलेज (Guru Tej Bahadur Women's College Amritsar) में लेक्चरर के रूप में करियर की शुरुआत की। इसके बाद अमृतसर के ही वुड्स सीनियर स्कूल में 3 साल प्रिंसीपल के रूप में भी काम किया।

मार्च 2018 से नंबर क्रंचर का संचालन (Number Cruncher operational since March 2018)  

दीपाली शादी के बाद परिवार को टाइम दिया और अब अपना फिर से करियर शुरू करने के लिए अपनी संस्था का मार्च 2018 से नंबर क्रंचर संचालन शुरू किया। इनके टैलेंट को आप ऐसे समझ सकते हैं कि इन्होने अपने विषयों के विपरीत मैथ्स का विषय लेकर पढ़ा और उसको पढ़ाने का चुनौती स्वीकार किया। एबैक्स और वैदिक मैथ्स जैसे विषयों की एडवांस ट्रेनिंग पुणे और चेन्नई से प्राप्त की। उम्र के एक ऐसे दौर में जहाँ पढ़ना और पढ़ाना अपने आप में ही एक चुनौती थी लेकिन परिवार  और पति के सहयोग से यह पढाव भी पार किया। बता दें कि एडवांस ट्रेनिग लेने के बाद 24 मार्च 2018 को अपनी संस्था नंबर क्रंचर दीपाली ने शुरुआत की। शुरुआती दौर में मात्र 3 बच्चो से अपनी क्लास शुरू की लेकिन धीरे- धीरे बच्चों (students) की संख्या बढ़ती चली गई।

लॉकडाऊन टाइम में ऑनलाईन क्लालेज को लगे पंख

लॉकडाऊन के समय में लखनऊ मे सबकुछ ऑनलाईन होने के कारण लखनऊ और लखनऊ के बाहर भी online क्लालेज देनी शुरू की। अभी ऑन लाईन शिक्षा के माध्यम से लखनऊ के बाहर 36 शहरों में दीपाली क्लासेज़ दे रहीं हैं। इंडिया से बाहर कैनेडा, जर्मनी, हांगकांग दुबई, मलेशिया, अमेरिका में भी नंबर क्रंचर क्लासेज दे रहीं हैं।

हैण्ड राईटिंग इम्प्रूवमेंट का हुनर (Skill of Handwriting Improvement)

बता दें कि वैदिक मैथस और अबैक्स (Vedic Maths and Abax) के अलावा नबर क्रंचर (number cruncher) की संस्थापिका दीपाली वासवानी हैण्ड राईटिंग इम्प्रूवमेंट की भी वर्कशाप का आयोजन करती रहती हैं उन बच्चो के लिए जिनकी हैंडराइटिंग बहुत खराब है। दीपाली बताती हैं कि 8 दिनों में हैण्डराईटिंग में काफी सुधार आ जाता है। इसके साथ ही Deepali की संस्था नंबर क्रंचर का ध्येय बच्चों को ऑल राऊडर बनाना है इसीलिए हर महीने विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा उनको प्रतिभा को विशेष आयाम दिया जाता है। नंबर क्रंचर के छात्र (students) आज नेशनल लेवल की कई परीक्षा पास करके स्कूल और माँ बाप का नाम रोशन कर चुके हैं।

दीपाली के पति (Deepali husband)

दीपाली एकल परिवार से तालुक रखती हैं। दीपाली के पति जीतेन्द्र वासवानी जो कि पेशे से एक शिक्षक हैं और सी.ए व सी-एस के छात्रों को क्लासेज देते हैं पति जीतेन्द्र भी छात्रों (students) के बीच काफी लोकप्रिय है। परिवार में पति के अलावा एक प्यारी सी बिटिया (10 वर्षीया) मन्नत है जो कि एक कथक नृत्या है।

कई सम्मान हैं दीपाली के नाम (Deepali has many honors)

  1. लखनऊ की मेयर से Best Educationist का सम्मान प्राप्त।
  2. Sri Aurobindo Society ZILEI के द्वारा Teacher Innovation Award.
  3. अर्जुन मिश्रा डासं अकादमी द्बारा (in the field of education ) से सम्मानित की गईं हैं।
  4. शहर के कई स्कूलों के विभिन्न इवैंट में चीफगेस्ट एवं गॅस्ट ऑफ ऑनर के रूप मे भी जा चुकी हैं।

क्या है भविष्य की प्लानिंग (what is future planning)

दीपाली का कहना है कि भविष्य में अधिक से अधिक बच्चों (students) का हर क्षेत्र मे मार्गदर्शन (Guidance) करना चाहती हूँ। मैथस को लेकर बच्चो का जो डर है उसको दूर करने केलिए ओर भी काम करना चाहती हूँ। मैथ्स विषय को ओर भी आसान बनाने के तरीकों पर काम कर रही हूँ।

नोट : आप भी समाज के लिए कुछ खास कर रहीं हैं या किसी भी क्षेत्र में योगदान दें रहीं हैं फिर आपका जीवन कुछ ऐसा जो समाज में लोगों के लिए प्रेरित कर सकता है तो आज ही मुझसे संपर्क कीजिये- whatsapp no 9451292774