Biography : राखी विजन कौन है? कैसे पहुंचा इनका नेटवर्थ 6 से 10 करोड़ रुपए

राखी विजन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, लेकिन उनका परिवार इसके खिलाफ था। ऐसे में वह अपने पिता से छुपकर टीवी शो के लिए ऑडिशन देने जाती थी। हालाँकि उनकी मेहनत सफल रही और उन्हें जल्द ही टीवी शो में काम करने का मौका मिल गया...

Biography : राखी विजन कौन है? कैसे पहुंचा इनका नेटवर्थ 6 से 10 करोड़ रुपए

फीचर्स डेस्क। राखी विजन टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री हैं। बता दें कि राखी विजन को राखी टंडन के नाम से भी जाना जाता है। राखी टंडन ने अपने करियर में कई टीवी शो में काम किया है। टीवी शो अलावा राखी बॉलीवुड फिल्म में भी दिखाई दे चुकी है।

राखी विजन कौन है? : Who is Rakhi vijan

राखी विजन टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री हैं। यह तो हम सभी जान ही चुके हैं। आगे इस फीचर्स में हम राखी विजन के परिवार (Rakhi vijan Family), राखी विजन के पति (Husband), राखी विजन की शिक्षा (Rakhi Vision Education), राखी विजन के करियर (Rakhi vijan Career), राखी विजन के टीवी शो (Rakhi vijan tv shows), राखी विजन के विवाद (Rakhi vijan net controversy), राखी विजन की नेटवर्थ (Rakhi vijan net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है राखी विजन का जीवन परिचय...

राखी विजन जीवनी : Rakhi vijan Biography

टीवी की मशहूर अभिनेत्री राखी विजन का जन्म 21 जुलाई 1977 को मुंबई में हुआ था। राखी विजन के पिता का नाम नरिंदर विजन है। राखी विजन की माता का नाम गीता विजन है। राखी विजन के भाई का नाम ऋषि विजन है जबकि राखी विजन की बहन का नाम पूजा विजन पूरी है।

राखी विजन शिक्षा : Rakhi Vision Education

राखी विजन ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के बाई अवा बाई फ्रामजी पेटिट गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की है। इसके बाद राखी विजन ने बांद्रा में एमएमके कॉलेज से स्नातक की शिक्षा हासिल की है।

राखी विजन करियर : Rakhi vijan Career

राखी विजन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, लेकिन उनका परिवार इसके खिलाफ था। ऐसे में वह अपने पिता से छुपकर टीवी शो के लिए ऑडिशन देने जाती थी। हालाँकि उनकी मेहनत सफल रही और उन्हें जल्द ही टीवी शो में काम करने का मौका मिल गया। राखी विजन ने अपने करियर में कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है। साथ ही उन्होंने टेलीविजन सीरियल का निर्माण भी किया है।

राखी विजन टीवी शो : Rakhi vijan tv shows

राखी विजन ने सबसे पहले साल 1991 में दूरदर्शन के शो ‘देख भाई देख’ में काम किया। इसके बाद वह जीटीवी चैनल के शो ‘बनेगी आपनी बात और बात बन जाय’ में भी नजर आई। साल 1995 में राखी विजन ने लोकप्रिय शो ‘हम पांच’ में स्वीटी का किरदार निभाया, जो लोगों को खूब पसंद आया था। इसके बाद राखी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने करियर में 50 से भी अधिक टेलीविज़न सीरियल में काम किया है। साथ ही वह क्रिश 3, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स और थैंक यू जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।

राखी विजन के पति : Rakhi vijan husband

राखी विजन ने साल 2004 में राजीव टंडन से शादी की थी। राजीव टंडन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के भाई हैं। हालाँकि साल 2010 में राखी विजन और राजीव टंडन का तलाक हो गया था। इसके बाद राखी विजन ने दूसरी शादी नहीं की। उनकी कोई संतान भी नहीं है।

राखी विजन विवाद : Rakhi vijan controversy

राखी विजन ने ‘गंगा´ नाम के एक टीवी सीरियल में काम किया था। इस शो में उन्होंने घूँघट वाली माता का किरदार निभाया था। माना जाता है कि यह किरदार साध्वी राधे माँ से प्रेरित था। इसको लेकर विवाद भी हुआ था।

राखी विजन नेटवर्थ : Rakhi vijan net worth

एक वेबसाइट के अनुसार राखी विजन की नेटवर्थ 6 से 10 करोड़ के बीच हो सकती है।