तिलक तराजू को सिर पर रखकर फिर बनायेंगे सरकार : मोती सिंह

तिलक तराजू को सिर पर रखकर फिर बनायेंगे सरकार : मोती सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने तिलक तराजू का नारा देने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के ब्राह्मण सम्मेलन पर तंज कसते हुये कहा कि भाजपा तिलक तराजू और तलवार को सिर पर रखकर फिर से सरकार बनायेगी। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जिले के प्रथम आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने शनिवार को कहा कि बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र किसी मुकदमे के वकील हो सकते हैं, लेकिन ब्राह्मणों और जनता के वकील नही हो सकते। बसपा प्रमुख मायावती गद्दा में नोट भरकर रखी थी,वो नोट बन्दी करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सब बर्बाद कर दिया,इसीलिये अब वह बौखलाई हैं।

अभिनंदन समारोह से अभिभूत कृपाशंकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के नकारात्मक रवैये के कारण हृदय बहुत दुखी हो गया,जिसके चलते कांग्रेस को छोड़ना मजबूरी हो गयी। कांग्रेस में रहते भाजपा के विरूद्ध जरूर बोलना पड़ता था लेकिन कभी भी व्यक्तिगत रूप से किसी पर टिप्पणी नही की। भाजपा में सदस्य के रूप में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की विचारधारा के आगे नतमस्तक हैं।

गोरखपुर के सांसद एव भोजपुरी अभिनेता रविकिशन ने कहा कि अचानक सभी पार्टियों के बीच ब्राह्मण प्रेम जाग गया है। तिलक तराजू और तलवार का नारा देने वाले आज ब्राह्मण की सभा कर रहे हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा ब्राह्मण बेटियों का धर्मांतरण हुआ है। पांच महीना है ,आचार संहिता लग जायेगी,अपने बच्चों को बताइये की पहले माफिया राज था,आज भाजपा की वजह से हम सब सुरक्षित हैं।