मार्कंडेय महादेव मंदिर पर्यटन का बनेगा केंद्र, 2करोड 44लाख रूपये की लागत का केन्द्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास  

केन्द्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब योजनाएं लांच होती है उसमें भी अजगरा , चंदौली की 77पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया...

मार्कंडेय महादेव मंदिर पर्यटन का बनेगा केंद्र, 2करोड 44लाख रूपये की लागत का केन्द्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास  

वाराणसी। कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर पर्यटन का केंद्र बनेगा।इसे विस्तार देने के   लिए चंदौली सांसद केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार की रात अतिथि भवन के साथ 2करोड़ 44लाख रूपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया। जिसमें 31लाख सांसद निधि सहित अतिथि भवन जिसकी लागत एक करोड़ 62 लाख रुपये है।जिसमे चार वीआइपी सुइट,ड्राइंग हाल,मीटिंग हाल किचन,वाहन पार्किंग,चालक रूम,नौकर रूम,के साथ अन्य सुविधाएं होंगी।बाद में कमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी,जिससे वीआइपी के पहुंचने पर कोई परेशानी न हो। उसके साथ अजगरा विधानसभा के आठ विभिन्न मार्गो का शिलान्यास भी किया गया ।जिसकी अनुमानित लागत दो करोड़ बारह लाख 43 हजार बताई जा रही है। जिससे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को आवागमन के लिए सड़क बन जाने से लाभ मिलेगा,साथ ही चंदौली लोक सभा क्षेत्र के आने वाले अजगरा  विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों को 18 हाई मास्क ,एक विद्यालय में वाटर कूलर, चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन,दो इंडियां मार्का हैंडपंप,कुल 22परियोजनाएं जिनकी लागत 96लाख 72हजार है उसका लोकार्पण किया गया।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब योजनाएं लांच होती है उसमें भी अजगरा , चंदौली की 77पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। मौनी बाबा घाट तीन करोड़ 45लाख का लोकार्पण हुआ। ऐसे कई कार्य प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया। इसके लिए हम सभी आभारी हैं। यहां के पूर्वज का आभारी हूं। यहां 1860का डाक बंगला बना हुआ था। गोमती नदी पर एक और पीपे के पुल का कार्य प्रगति पर है। पर्यटन के लिए इस डाक बंगले का लाभ मिलेगा। इस मौके पर विधायक त्रिभुवन राम,जय प्रकाश पांडेय, श्रीनिकेतन मिश्रा, आशीष दूबे, अंजनी पांडेय,मंजीत सिंह, आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे। संचालन वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर सिंह ने किया।इसके बाद वे मार्कंडेय महादेव मंदिर जाकर जलाभिषेक किया।