हरिश्चंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए- तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया स्मार्ट फोन

हरिश्चंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए- तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया स्मार्ट फोन

वाराणसी सिटी। हरिश्चंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी में सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त स्मार्ट फोन का वितरण बी.ए- तृतीय वर्ष के पात्र छात्र-छात्राओं को किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को प्राध्यापकों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप तकनीकी रूप से सशक्त करने हेतु स्मार्ट फोन के लाभ के बारे में बताया गया कि कैसे वे इसके माध्यम से आसानी से अपने कोर्स से संबंधित पढ़ाई कर सकते हैं। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ रजनीश कुँवर जी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम में  मुख्य रूप से महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ॰ पंकज कुमार सिंह, डॉ॰ अतुल कुमार तिवारी-नोडल अधिकारी (स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय), डॉ॰ विश्वनाथ, डॉ॰ अशोक कुमार सिंह-मुख्य नियंता, डॉ॰ अनिल कुमार, डॉ॰ संजय कुमार सिंह, डॉ॰ शिवानंद यादव, डॉ॰ राम आशीष एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।  कल दिनांक 05-04-2022 को बी.कॉम तृतीय वर्ष के पात्र छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण दिन में 12:00 बजे से होगा। कृपया उक्त सूचना निःशुल्क प्रकाशित कर कृतार्थ करने का कष्ट करें। इसकी जानकारी  प्राचार्य कार्यालय, हरिश्चंद्र पी.जी. कॉलेज, वाराणसी ने दी है।