आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु राष्ट्रीय ध्वज फहराया और ली सलामी

आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु राष्ट्रीय ध्वज फहराया और ली सलामी

आजमगढ़/ वाराणसी। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। पुलिस लाइन परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु रहे। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इसके साथ ही उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया।


गणतंत्र दिवस समारोह में संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु ने अपने संबोधन में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश गेहूं और चीनी उत्पादन में नंबर वन है। गेहूं और चीनी उत्पादन की भी चर्चा किया। हालकि इस दौरान अचानक राज्य मंत्री बोल बैठे कि अपराधों में हमने बहुत से ऐसे लक्ष्य हासिल किए जिसमें पहले हम बहुत पीछे रहा करते थे। मुख्य अतिथि की अचानक से जुबान फिसलने से हर कोई अवाक रह गया और सभी एक दूसरे को देखने लगे। समारोह स्थल पर कानाफूसी शुरू हो गई।