श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी परिवार ने गौ सेवा प्रकल्प का किया आयोजन

श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी परिवार ने गौ सेवा प्रकल्प का किया आयोजन

वाराणसी सिटी। हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय स्थान प्राप्त है। ऐसी मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है। श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी परिवार ने रविवार को गौ सेवा प्रकल्प का आयोजन किया। गोलघर मैदागिन स्थित गौशाला में सभी गायों को संस्था द्वारा हरे साग पालक रोटी एवं गुड़ खिलाकर मंच सदस्यों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक सौरभ अग्रवाल ने बताया गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है ।

मान्यता है कि पितृपक्ष में गौ सेवा करने से पितृ दोष शांत होते हैं इसी विषय को ध्यान में रखते हुए विशेष कर पितृपक्ष माह में गौ सेवा का आयोजन किया गया जिसमें मंच के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने श्रद्धा अनुसार गौ-सेवा कर आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम में मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल श्याम के दास, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, हृदेश अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल उपस्थित थे साथ ही श्री श्याम दरबारी मण्डल के मंत्री अभिषेक अग्रवाल एवं सहायक मंत्री श्याम अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही ।