ग्लोइंग फेस आप भी चाहती हैं तो ट्राई करें एक्ट्रेस कृति सेनन का ये टिप्स

अगर आप भी चाहती हैं कृति जैसी ग्लोइंग और खिली-खिली त्वचा तो आप भी करें अपनी त्वचा को खास देखभाल, जिससे आपकी स्किन रहेगी हर सीजन में ग्लोइंग...

ग्लोइंग फेस आप भी चाहती हैं तो ट्राई करें एक्ट्रेस कृति सेनन का ये टिप्स

फीचर्स डेस्क। ग्लोइंग फेस हो ऐसा सपना सभी फ़ीमेल्स का होता है। लेकिन इसके लिए क्या करना होता है यह किसी किसी को ही पता होता है। अक्सर फ़ीमेल्स एक्ट्रेस को देखती हैं और सोचती हैं काश! मेरा भी फ़ेस ग्लोइंग रहता है। आप एक्ट्रेस कृति सेनन का फ़ेस देख लीजिये हर सीजन में उनका फेस फ्रेश और नेचुरल नजर आता है। आखिर कृति की इस स्किन का राज क्या है? आपको बता दें कि कृति अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखती है। अगर आप भी चाहते हैं कृति जैसी ग्लोइंग और खिली-खिली त्वचा तो आप भी करें अपनी त्वचा को खास देखभाल, जिससे आपकी स्किन रहेगी हर सीजन में ग्लोइंग...

अगर आप अपनी त्वचा की देखभाल अच्छे से करना चाहती हैं तो बेसिक स्किन केयर रुटीन से शुरुआत करें। बेसिक स्किन केयर में आप क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग जिसे सी.टी.एम रुटीन कहा जाता है उसे शामिल करें।

मॉइस्चराइजर है बेहद जरुरी

आपको स्किन की नमी बनाये रखने के लिए अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरुरी करें। मॉइस्चराइजर खरीदते समय अपने स्किन केयर टेक्स्चर का ध्यान रखना बेहद जरुरी है, साथ ही विंटर और समर सीजन का भी ध्यान रहे। सीजन के अनुसार ही मॉइस्चराइजर का चयन करें।

त्वचा को सही पोषण देना

अगर आपका काम मेकअप के बिना नहीं चल पाता है तो मेकअप के बाद त्वचा को सही पोषण देना न भूलें। आप फेस पर सीरम, फेस ऑयल और शीट मास्क का प्रयोग करें, जिससे आपकी स्किन की नमी बरकरार रहे। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो शीट मास्क का सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल जरुर करें। इसके साथ ही रोज रात को सोते समय फेस ऑयल और फेस सीरम का प्रयोग जरुर करें।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

जब भी आप घर से बाहर जा रहें है तो सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। इस दौरान अपने लिए सनस्क्रीन चुनते समय अपनी स्कीन टोन का ध्यान रखें। अगर आप चाहें तो किसी अच्छे स्किन के डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।