एक दिन की गिरावट के बाद सोना हो गया महंगा, चांदी की कीमतों में भी तेजी

एक दिन की गिरावट के बाद सोना हो गया महंगा, चांदी की कीमतों में भी तेजी

नई दिल्ली। एक दिन की गिरावट के बाद आज सोने की कीमतों में तेजी आ गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 58 रुपये की तेजी के साथ 47,039 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है।  वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,981 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था।  

चांदी में भी आई तेजी

मंगलवार 7 दिसंबर 2021 को चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। आज चांदी 175 रुपये की तेजी के साथ 60,362 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,187 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इंटरनेशनल मार्केट में है तेजी

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज वहां पर बहुमूल्य धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22। 42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही है।