चुनाव नतीजों से बाजार उत्साहित, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक उछला

चुनाव नतीजों से बाजार उत्साहित, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक उछला

नई दिल्ली। गुरुवार को देश के पांच राज्यों में चुनाव नतीजों के बीच शेयर बाजार में दिनभर बहार रही। बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 817 अंकों की उछाल भरते हुए 55,464 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 249 अंकों की तेजी के साथ 16,595 के स्तर पर बंद हुआ। 

इससे पहले कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते  सेंसेक्स 1200 अंक उछलकर खुला था, जबकि निफ्टी सूचकांक ने भी 300 अंकों की उछाल के साथ कारोबार शुरू किया था। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1500 अंकों तक उछला और निवेशकों को जमकर कमाई कराई। गुरुवार को शेयर बाजार के निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है।