पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी राहत, जानें शहर में तेल का भाव

पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी राहत, जानें शहर में तेल का भाव

नई दिल्ली। भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। करीब सवा महीने से तेल कंपन‍ियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है, जोकि एक अच्छी खबर है। राजधानी लखनऊ में बुधवार, 11 मई को पेट्रोल के दाम 105. 25 रुपए, जबकि डीजल के दाम 96. 83 रुपए प्रति लीटर बने हए हैं। दरअसल, करीब सवा महीने से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन तेल के दाम स्थिर बने हए हैं। तेल कंपनियों ने आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे। इसके बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है, जोकि एक बड़ी राहत भरी खबर है। इधर, पीएम मोदी ने उन राज्यों से तेल के दामों में कटौती करने को कहा है, जिन्होंने अभी तक इसमें कोई कमी नहीं की है। कोरोना को लेकर हुई राज्‍यों की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने राज्‍यों से तेल पर वैट कम करने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकारों को देशहित में तेल पर वैट कम करके जनता को राहत देनी चाहिए।