Decor Ideas: सीढ़ियों के नीचे खाली पड़ी स्पेस को ऐसे करें यूज, देखें फोटोज

सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस में ना सिर्फ आप सामान स्टोर करने के लिए कर्बर्ड्स बनवा सकती हैं बल्कि इसे कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे करें सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस का इस्तेमाल...

Decor Ideas: सीढ़ियों के नीचे खाली पड़ी स्पेस को ऐसे करें यूज, देखें फोटोज
Decor Ideas: सीढ़ियों के नीचे खाली पड़ी स्पेस को ऐसे करें यूज, देखें फोटोज
Decor Ideas: सीढ़ियों के नीचे खाली पड़ी स्पेस को ऐसे करें यूज, देखें फोटोज
Decor Ideas: सीढ़ियों के नीचे खाली पड़ी स्पेस को ऐसे करें यूज, देखें फोटोज
Decor Ideas: सीढ़ियों के नीचे खाली पड़ी स्पेस को ऐसे करें यूज, देखें फोटोज

फीचर्स डेस्क। आजकल छोटे से स्पेस में भी अच्छा घर बन जाता है, लेकिन इसके लिए आपके पास प्लानिंग पहले से होनी चाहिए। अकसर लोग घर में ऐसी कई छोटी-छोटी जगह को यूज नहीं कर पाते हैं। ऐसे में होता यह है की वह स्पेस बेकार हो जाती है। जबकि आप थोड़ा सा ध्यान दें तो इन बेकार के स्पेस को भी यूजफूल बना सकती हैं। ऐसे ही स्टेयरकेस स्पेस को भी यूज करके क्रिएटिव तरीके से यूज में लाया जा सकता है। सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस में ना सिर्फ आप सामान स्टोर करने के लिए कर्बर्ड्स बनवा सकती हैं बल्कि इसे कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे करें सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस का इस्तेमाल...

बच्चों का रूम

आपका घर छोटा है और बेडरूम कम है तो अभी भी आपके पास बेस्ट ऑप्शन है कि अपने बच्चों के लिए छोटा-सा कमरा बनवा दीजिए। हाँ, आप चाहें तो इसमे सोफा कम बैड लगा सकती हैं। 

ग्रीन कॉर्नर

आप कम स्पेस में भी कुछ अलग करना चाहती हैं तो स्टेयर्स के नीचे छोटा सा ग्रीन कॉर्नर बनावा सकती हैं। इसमें आप छोटे-छोटे कलरफूल गमले रख सकते है।

स्टेयर्स को बनाएँ यूजफूल

आपकी नजर में स्टेयर्स के नीचे का स्पेस बेकार होगी लेकिन आप उसको यूज में ले सकती हैं। जी, हाँ आप वॉशिंग मशीन या दूसरी चीजों तो आप स्टेयर्स के नीचे रख सकती हैं।

कपबोर्ड बनवा लीजिये

अगर सीढ़ियों के नीचे कि स्पेस को बेकार समझ रहीं हैं तो थोड़ा सोचिए अगर कपबोर्ड बन जाय तो कैसा रहेगा।

होम ऑफिस

कई बार हमें घर से काम करना होता है लेकिन होम ऑफिस कैसे और कहा बनाए ये समझ में नहीं आता तो आप सीढ़ियों के नीचे बनवाएं होम ऑफिस अच्छे से बना सकती हैं।

कैबिनेट बनवाएं

घर में कई सामान ऐसे होते हैं जिनको रखने कि जगह समझ में नहीं आती जैसे मैगजीन, ताले, शू-पॉलिश, जूते, प्लास्टिक आदि सामान को रखने के लिए सीढ़ियों के नीचे कैबिनेट बनवा सकती हैं और वहां स्टोर कर सकती हैं।

स्टडी रूम

बच्चों को क्रिएटिव चीजें बहुत पसंद आती है इसलिए सीढ़ियों के नीचे की खाली जगह को आप उनके लिए स्टडी रूम के लिए यूज कर सकती हैं।