सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस करेगी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस करेगी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को एक बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ 21 जुलाई को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 21 जुलाई को  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने वाली हैं, जिसके विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। पार्टी की ओर से गुरुवार को एक और अहम बैठक बुलाई गई है, जहां सभी महासचिव, प्रदेश प्रभारी और पीसीसी प्रमुख ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। बैठक में शीर्ष नेता विरोध मार्च और अन्य जनसंपर्क कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। 

उधर 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के साथ ही कांग्रेस के सांसद संसद परिसर के अंदर सरकार के इस कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक के बाद  कांग्रेस नेतामल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फाइटर हैं। वह इन चीजों से नहीं डरती हैं। उन्होंने ऐसी बहुत सी चीजें देखी हैं। वह ईडी कार्यालय जाएंगी और इस वर्तमान सरकार का सामना करेंगी। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है।