Russia-Ukraine War : Crude Oil ने लगाई सोने में ‘आग’, 18 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा Gold

Russia-Ukraine War : Crude Oil ने लगाई सोने में ‘आग’, 18 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा Gold

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से वैश्विक बाजार में कच्चा तेल 14 साल के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। कच्चे तेल में लगी आग में अब सोना भी तपने लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में सोमवार को अचानक तेजी आई। इससे वैश्विक बाजार में सोना 2000.69 डॉलर पहुंच गया, जो इसका 18 महीने का उच्च स्तर है।

हालांकि, बाद में इसमें कुछ नरमी आई। इसके बावजूद यह 1.5 फीसदी चढ़कर 1,998.37 डॉलर पर चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से भारतीय बाजार में भी एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 1.8 फीसदी तेजी के साथ 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

दरअसल, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध से दुनियाभर के वित्तीय बाजारों में बनी अनिश्चितता के कारण निवेशक जोखिम वाले विकल्पों में निवेश से बच रहे है। इसलिए वे सुरक्षित निवेश के लिए सोने का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि इस युद्ध के दौरान निवेशकों में गोल्ड ईटीएफ में जमकर पैसा लगाया, जिससे सोने को और मजबूती मिली।