बीट द हीट, अगर समर्स में मेहमानों को करना है खुश तो उन्हे पिलाएं काॅफी लस्सी

समर्स में जब घर पे मेहमान आएं तो हर बार सिंपल लस्सी सर्व करना आउट ऑफ फैशन लगता है तो क्यों न कुछ इनोवेटिव सर्व किया जाए। आइए बनाते है काॅफी लस्सी या काॅफी वीद कर्ड...

बीट द हीट, अगर समर्स में मेहमानों को करना है खुश तो उन्हे पिलाएं काॅफी लस्सी

फीचर्स डेस्क। अब जब बच्चों की छुट्टियां हो गई है तो रोज बच्चों की नई फरमाइश होती है कि कुछ अलग बनाओ। या फिर घर पे मेहमान आ जाते है तो उनको भी हर बार एक ही ड्रिंक सर्व करते हुए हमें अजीब लगता है तो इस बार बनाते है कुछ डिफरेंट कि मेहमान आपकी तारीफ करते न थके।

आवश्यक सामग्री 

ताजा दही : 200 ग्राम 
पाउडर शूगर : 2 टेबल स्पून 
इंस्टैंट काॅफी पाउडर  : 1टेबल स्पून 
चाकलेट सीरप 
आइस क्यूबस 

बनाने का तरीका

मिक्सर जार  मे दही, काॅफी पाउडर,  आइस क्यूबस और पाउडर शूगर को डालकर ग्राइंड कर लिजिए। 
ग्राइंड  करने से लस्सी क्रीमी और अच्छी बनती है।
अब सर्विग गिलास मे सर्व करे।सर्व करते वक्त  चाकलेट सीरप  गिलास मे डाले।
इस लस्सी का आनन्द गर्मियो मे जरूर ले।

इनपुट सोर्स : सुचिस्मिता नायक