बीएचयू की टीम ने उदयपुर में कैंसर जांच लगाया शिविर , 521 महिलाओं का हुआ जांच

बीएचयू की टीम ने उदयपुर में कैंसर जांच लगाया शिविर , 521 महिलाओं का हुआ जांच

वाराणसी। पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल बीएचयू की टीम ने हरहुआ विकासखंड के उदयपुर पंचायत भवन पर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 से 65 वर्ष की महिलाओं में होने वाले कैंसर की पूर्व अवस्था मुख कैंसर बच्चेदानी कैंसर एवं स्तन कैंसर का 521 महिलाओं का जांच हुआ। जिसमें चार मुख कैंसर पॉजिटिव पाए गए एवं 7 स्तन कैंसर के पॉजिटिव पाए गए कार्यक्रम का उद्घाटन युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रिंस चौबे ने किया।

उन्होंने बताया कि इस समय कैंसर जैसी बीमारी तेजी से देश में फैल रही है जिसका समय के पूर्व जांच हो जाने पर लगाम लगाया जा सकता है और इलाज से इसे पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। इस अवसर पर उदयपुर सी एच ओ सैफ अली के नेतृत्व में डॉक्टर प्रशस्ति डॉ प्रियंका फील्ड कोऑर्डिनेटर संजय नवीन चौबे ने कार्यक्रम सफल रूप दिया। इस अवसर पर डॉ मोनिका राय ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों का इलाज निशुल्क में किया जाएगा।