Chandauli News : लाग-विमान, विजय यात्रा, डमरू दल के साथ विजय दशमी की निकाली गई शोभायात्रा

विजय दशमी के शुभ अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से कटेसर से पड़ाव तक विजय दशमी शोभायात्रा निकाली गई...

Chandauli News : लाग-विमान, विजय यात्रा, डमरू दल के साथ विजय दशमी की निकाली गई शोभायात्रा

चंदौली। विजय दशमी के शुभ अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से कटेसर से पड़ाव तक विजय दशमी शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कई प्रकार के लाग-विमान, विजय यात्रा, डमरू दल आदि आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान पूरे रास्ते भर सनातनियों ने ‘जय श्री राम’ व ‘हर हर महादेव’ के गगनचुम्बी नारे भी लगाए।

कार्यक्रम में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मुग़लसराय विधानसभा विधायक रमेश जायसवाल, रामभरोस पटेल, मोती लाल गुप्ता, बृजेश वर्मा, संतोष जायसवाल, बृजमणि मिश्रा, अमित गुप्ता, डॉ० कुंदन कपूर समेत हजारों लोगों की उपस्थिति थी।

कार्यक्रम की शुरुआत यूपी के सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान व मां दुर्गा की आरती उतार कर की। उन्होंने भगवान से समस्त विश्व के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। इस दिन एक ओर जहां मां दुर्गा ने अधर्मी राक्षस महिषासुर का वध कर उस पर विजय पाई थी। वहीं, भगवान श्री राम ने भी मां आदिशक्ति की नौ दिनों तक आराधना कर अहंकाररुपी राक्षस रावण पर विजय पाई थी। इसी प्रकार विजय दशमी के दिन हम सभी को अपने भीतर के अहंकार, लालच, द्वेष रुपी रावण का अंत करना होगा।

शोभायात्रा में डमरू दल ने अपने डमरूवादन से सबका मन मोह लिया। सभी बस राम भक्ति में रमे नजर आए। 5 किमी तक निकाली गई इस शोभायात्रा में हजारों सनातनियों ने भाग लिया। सभी ने अत्यंत जोश व उमंग के साथ इस शोभायात्रा को यादगार बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।