रोटरी क्लब काशी का पांचवा अधिष्ठापन एवं मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा का हुआ आयोजन

रोटरी क्लब काशी का पांचवा अधिष्ठापन एवं मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा का हुआ आयोजन

वाराणसी सिटी। रोटरी क्लब काशी का पांचवा अधिष्ठापन एवं मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा का रविवार को समारोह होटल रीजेंसी में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रो. समर राज गर्ग, फर्स्ट लेडी रो. प्राची गर्ग, डीजीई. रो. अनिल अग्रवाल, पीडीजी रो.संजय अग्रवाल, एजी रचना जैन, मंडल सचिव रो. दीपक अग्रवाल तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। आकृति अवस्थी ने गणेश वंदना क्लासिकल नृत्य के साथ प्रस्तुत किया। निवर्तमान सचिव रो. आयुष्मान सुरेखा ने पिछले वर्षों के किए गए कार्यों से सदन को अवगत कराया। निवर्तमान अध्यक्ष रो. श्याम जी रस्तोगी ने पिछले वर्षों के किए गए कार्यों के आधार पर सदस्यों को सम्मानित किया एवं धन्यवाद प्रेषित किया।

नए अध्यक्ष रो. डॉ. बृजेश कुमार जायसवाल बताया कार्य योजना

 नए अध्यक्ष रो. डॉ. बृजेश कुमार जायसवाल ने कार्यभार संभालते हुए अपने बोर्ड से सदन को परिचित कराया एवं अपने नए वर्ष की अपनी प्राथमिकताओं में अध्यक्ष ने बालिकाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने पर अपनी कार्य योजना बताया। इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब काशी के अध्यक्ष अमित निगम को भी कलर पहना कर पदभार ग्रहण कराया गया। सचिव रो. जेपी रमन ने 1 जुलाई से शुरू करके अगस्त तक, इन 2 महीनों में किए गए कार्यों से सदन को अवगत कराया। मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। क्लब में आज कुल 8 नए सदस्य जोड़े गए ।

धन्यवाद ज्ञापन से हुआ समापन

 सार्जेंट ऐट आर्म्स रो. शैलेंद्र मिश्रा ने डायस डेकोरेशन कराया। संचालन कार्यक्रम समन्वयक रो. सुभाष कपूर, स्वागत रो. रमेश गुप्ता तथा तथा धन्यवाद ज्ञापन रो. अजय खरे ने किया। इस अवसर पर सः समन्वयक रो. अरुण तिवारी, कोषाध्यक्ष रो. अनिल वर्मा, रो. संजय गर्ग, रो. महेश गुलाटी,रो. माजिद खान, रो.डॉ. एपी राय, रो. विजय बहादुर सेठ, रो. संजीव कपूर, रो. अमरेश पांडे,रो. भानु शंकर पांडे, रो.संदीप पटियाल, रो. डॉ. श्रेयांश द्विवेदी, रो. डॉक्टर ए के श्रीवास्तव, रो. राम पांडे, रो. राजन जायसवाल, रो. सुधीर जरीवाला, रो.रजनीकांत राय, रो. संदीप पटियाल, रो.विशाल मानसिंघ, रो. अभिषेक धार दुबे, रो. सौरभ जैन आदि के अलावा विभिन्न क्लबों से आए हुए हैं पदाधिकारीगण ने उपस्थित होकर समारोह को गरिमा प्रदान किया।