शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन निकाली गई माई के ज्वारे विसर्जन यात्रा

शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन निकाली गई माई के ज्वारे विसर्जन यात्रा

झांसी। शारदीय नवरात्रि की सोमवार को नवमी तिथि पर देश भर माहौल भक्ति मय बना हुआ है। लोग वृत जाप पूजन के साथ साथ मां की भक्ति में सराबोर हैं। पूरे देश में भक्ति धारा बह रही है जगह जगह हवन कन्या भोज व भंडारों का आयोजन हो रहा है। फिर ग्रामीण क्षेत्र इससे अछूता कैसे रह सकता है। ऐसे में जिले के बबीना ब्लॉक के राजापुर गांव में मां जगदम्बा की भक्ति में लोग पूरे नवरात्रि से भक्ति में लगे हैं।

सोमवार को इसी क्रम में गांव में माई के ज्वारे विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमें गांव की महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर चल रहीं थी लोग ढोलक हारमोनियम झीका पर भक्ति गीत गाते हुए चल रहे थे जवारे यात्रा पाल पुरवा से शुरू होकर पटेरिया अथाई पर पहुंची जहाँ परम्परा अनुसार जवारों पर दूध छिड़का गया। वहां से बड़ी अथाई पर पूरे गांव के जवारे एकत्र हुए फिर मंडली के रूप में भजन कीर्तन करते हुए माता मन्दिर पर पहुंचकर जवारों का विसर्जन किया गया इस अवसर पर गांव की महिलाएं पुरुष आदि उपस्थित रहे। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता संजीव यादव ने हमारे संवाददाता को बताया कि यह परंपरा गांव की स्थापना के समय लगभग 400 बर्ष से अनवरत चली आ रही है आज की युवा पीढ़ी भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है ये खुशी की बात है।