Indian Railway: इस ट्रेन में आप करें सफर, कई किश्तों में दें सकते हैं पैसे, पढ़ें क्या है पूरा पैकेज
खास बात कि ईएमआई पर भी आप पैकेज बुक करा सकेंगे। कैंट स्टेशन के आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक अधिकारी सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि ...

लखनऊ। कोलकाता गंगा सागर पुरी की यात्रा आईआरसीटीसी करा रहा है। भारत गौरव विशेष ट्रेन में यात्री कैंट रेलवे स्टेशन से भी सवार हो सकेंगे। आगरा कैंट से कोलकाता गंगा सागर पुरी यात्रा, वैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा का रेल पैकेज का संचालन किया जा रहा है।
खास बात कि ईएमआई पर भी आप पैकेज बुक करा सकेंगे। कैंट स्टेशन के आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक अधिकारी सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि चार दिसंबर से 13 दिसंबर तक 9 रात व 10 दिन तक की यात्रा होगी। इस पैकेज में दो एसी, तीन एसी, स्लीपर यात्रा, नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के संबंध में अधिक जानकारी वाराणसी के इन नंबरों 8595924274 / 8595924293 पर भी ले सकते हैं।