श्री श्याम पालकी शोभायात्रा की चतुर्थ बैठक सम्पन्न

श्री श्याम पालकी शोभायात्रा की चतुर्थ बैठक सम्पन्न

वाराणसी सिटी। श्री श्याम दरबारी मण्डल की श्री श्याम पालकी शोभायात्रा दिनांक 30 अप्रैल को आयोजित है। मण्डल कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा शोभायात्रा की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है । श्री श्याम पालकी शोभायात्रा की बैठक कबीरनगर, दुर्गाकुंड स्थित पेटल्स प्री स्कूल में संपन्न हुई। शोभायात्रा के तहत विगत दिनों में तीन बैठक के बाद आयोजित चतुर्थ बैठक में कार्यक्रम को कई नए आयाम दिया गया। 30 अप्रैल को आयोजित शोभायात्रा रथयात्रा महमूरगंज क्षेत्र से लक्शा स्थित श्री श्याम मंदिर तक जाएगी। यह शोभायात्रा प्रात 6:00 बजे प्रस्थान करेगी एवं प्रातः 9:00 बजे मंदिर प्रवेश करेगी।

कार्यक्रम सह-संयोजक गौरव बभरतिया ने बताया काशी में पहली बार पालकी पर श्री खाटू श्याम जी विराजमान होंगे एवं पालकी पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचेंगे । शोभायात्रा को दिव्य बनाने के लिए समाज के सभी संगठन पूर्ण रूप से सहयोगी के रुप में आमंत्रित हैं । संयोजक अभिषेक अग्रवाल ने बताया शोभायात्रा के रूट पर कई संगठन एवं प्रतिष्ठान बाबा की पालकी शोभायात्रा का स्वागत, सम्मान आरती, पुष्पवर्षा करेंगे । शोभायात्रा के प्रस्थान करने पर सर्वप्रथम पितांबरी प्रतिष्ठान द्वारा पालकी शोभायात्रा का स्वागत आरती एवं पुष्प वर्षा किया जाएगा । अगले पड़ाव रथयात्रा पर पेटल्स प्री स्कूल द्वारा बाबा की पालकी शोभायात्रा का स्वागत एवं जलपान वितरण किया जाएगा ।

इसी तरह आगे बढ़ते हुए बाबा की पालकी शोभायात्रा का भव्य स्वागत गुरुबाग पर रामकृष्ण के दास प्रतिष्ठान द्वारा किया जाएगा । इसके उपरांत उत्सव वाटिका मारवाड़ी युवा मंच वरुणा अन्नपूर्णा गंगा शाखा द्वारा संयुक्त रूप से बाबा की पालकी शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्ष के साथ जलपान वितरण किया जाएगा। इसके उपरांत आगे बढ़ने पर लक्सा थाना के सामने श्री श्याम दरबारी मंडल की मातृसंस्था श्री अग्रसेन युवा मंच द्वारा बाबा की पालकी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा । तत्पश्चात मंदिर प्रांगण पहुंचने पर बाबा की पालकी शोभायात्रा का स्वागत समारोह स्वागत सम्मान श्री श्याम मंडल वाराणसी एवं मारवाड़ी युवक संघ समिति द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा एवं सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा    मंडल अध्यक्ष श्री श्याम के दास ने बताया पूरी शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों निशान होंगे। जिसमें श्री श्याम महाकृपा निशान प्रमुख निशान होगा जोकि बाबा के मंदिर के शिखर पर शिखरध्वज के रूप में स्थापित किया जाएगा । श्री श्याम पालकी शोभायात्रा की चतुर्थ बैठक में अतुल अग्रवाल शुभम अग्रवाल हर्ष अग्रवाल पीयूष अग्रवाल आयुष अग्रवाल आयुष्मान अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित हुए ।