बाबतपुर हवाई अड्डे पर गाड़ी छोड़ पैदल ही भागे दरोगा जी

बाबतपुर हवाई अड्डे पर गाड़ी छोड़ पैदल ही भागे दरोगा जी

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन दिनों से एक काले रंग की वीआईपी गाड़ी लावारिस रूप में गेट नं० एक पर खड़ी रही। जिसके चलते एअरपोर्ट की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर रही थी। जानकारी के अनुसार, यूपी 65 ईई 6005 काले रंग की गाड़ी से एक यात्री हवाई अड्डे पर पहुचता है। इसके बाद प्रस्थान द्वार के ठीक सामने नो पार्किंग जोन में अपने वाहन को खड़ा कर विमान से अपने गंतव्य को मंगलवार को प्रस्थान कर जाता है। काफी देर तक नो पार्किंग में खड़े वाहन पर जब हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ जवानों की नजर पड़ी, तो वाहन चालक की तलाश होने लगी। वाहन चालक का पता न चलने पर हवाई अड्डा प्रशासन सकते में आ गया। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उक्त वाहन चालक का पता लगाया जाने लगा।

ये है पूरा मामला

सीसीटीवी और वाहन का नम्बर ट्रेस करने पर पता चला कि उक्त वाहन का चालक वाहन पार्क कर विमान से चला गया है। आनन फानन में हवाई अड्डा प्रशासन के द्वारा नो पार्किंग जोन में गलत तरीके से खड़े वाहन के अगले पहिये में लॉक लगा दिया गया। उसके बाद वाहन चालक की पहचान उसके टिकट और बोर्डिंग पास के माध्यम से की जाने लगी। उपरोक्त कागजादो को खंगालने के बाद उक्त वाहन चालक की पहचान दुर्गेश मिश्रा नामक व्यक्ति के रूप में हुई। जो वर्तमान समय में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। तीन दिन बाद जब उक्त यात्री पुनः हवाई अड्डे पर पहुंचा, तो टर्मिनल भवन के बाहर निकलते ही मौजूद पत्रकारों ने नो पार्किंग जोन में गलत तरीके से वाहन पार्क किये जाने के बारे में जानकारी लेनी चाही। यह बात साहब को नागवार गुजरी और गाड़ी वहीं छोड़ कर पैदल ही चल पड़े।