ड्रम वादक शिवमणि के ड्रम वादन की थाप पर थिरके श्रद्धालु

ड्रम वादक शिवमणि के ड्रम वादन की थाप पर थिरके श्रद्धालु

वाराणसी सिटी। काशी की गंगा आरती विश्वभर में विख्यात है। अक्सर यहां सेलिब्रेटीज का तांता लगा रहता है। ऐसे में सोमवार को विश्व विख्यात ड्रम वादक शिवमणि ने अपनी ऊंगलियों का जादू  दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में दिखाया। गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित गंगा आरती में शिवमणि ने ड्रम वादन से समां बांध दिया। जिसके बाद वहां उपस्थित दर्शकों ने ताली बजाकर शिवमणि के ड्रम वादन की वाहवाही की। इस दौरान गंगा आरती में ड्रम, तबला झाल मंजीरा, घंट घड़ियाल एवं भारतीय वाद्ययंत्रों के वादन से वहां उपस्थित हजारों श्रद्धालु झुमने लगे। सबके कदम बस ड्रम की थाप पर टिके रहे। गंगा आरती के बाद गंगा सेवा निधि ने प्रसिद्द ड्रम वादक आनंदन शिवमणि का आभार जताया।

बता दें कि आनंदन शिवमणि ‘शिवमणि’ के नाम से लोकप्रिय एक भारतीय तालवादक हैं। वे ड्रम, ऑक्टोबन, डारबुका, उडुकाई और कंजीरा के साथ-साथ कई अन्य ताल वाद्य भी बजाते हैं। उन्होंने 2008 और 2010 में आईपीएल चैम्पियनशिप के दौरान ड्रम बजाने का प्रदर्शन किया था।