ब्रेथ ईजी ने मनाया सफलता की 15वीं वर्षगांठ, नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

ब्रेथ ईजी ने मनाया सफलता की 15वीं वर्षगांठ, नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

वाराणसी सिटी। ब्रेथ ईज़ी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी वाराणसी के 15वीं वर्षगाँठ  के अवसर पर एक नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ मेला का आयोजन ब्रेथ ईजी अस्पताल (अस्सी, वाराणसी) पर किया गया। इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए 418 मरीजो का स्वास्थ परिक्षण किया गया। जिसमे 51 ब्राह्मण छात्र  (बटुक) भी शामिल थे I  स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन करके ऊ.प्र सरकार के आयुष,   खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक पं. श्रीकांत मिश्रा, पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र एवं ब्रेथ इजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.एस.के पाठक तथा ब्रेथ ईज़ी की निदेशिका सुनीता पाठक ने संयुक्त रूप से किया I ब्रेथ ईजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस.के पाठक ने बताया - "ब्रेथ ईजी द्वारा, चिकित्सको के लिए, चिकित्सा क्षेत्र में हुए नए पद्दितियों के बारे में, एवं समाज को, उसके बीमारी के अवधारणाओं से मुक्त कराने हेतु "बी.ई टाइम्स" नामक त्रैमासिक पत्रिका निकाली जाती हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य "स्वस्थ्य भारत निर्माण में एक नयी सोच को जगाना" हैं I"    

 इस चिकित्सा शिविर में मरीजों का कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़े की जाँच, रक्त में ऑक्सीजन मात्रा की जाँच, ब्लड शुगर/ ब्लड प्रेशर की जाँच, चेस्ट एक्सरे आदि की जाँच की गयीI चिकित्सा शिविर में आए सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण के साथ-साथ खान-पान का भी इंतजाम ब्रेथ ईज़ी प्रबंधन द्वारा किया गयाI इस अवसर पर डॉ. एस.के पाठक ने बताया कि "ब्रेथ ईज़ी अस्पताल पूर्वांचल का एक मात्र अग्रणी चेस्ट केयर अस्पताल बन गया है, जहाँ पर मरीजो का कम समय व कम खर्च में जाँच, ईलाज व भर्ती की उत्कृष्ट सुविधा मिल जाती है I ब्रेथ जी समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता रैली, कैंप करके लोगो को श्वास रोगों के प्रति सजग कराता रहता है, जो एक स्वस्थ समाज के लिए जरूरी है I

ब्रेथ ईज़ी की निदेशिका सुनीता पाठक ने कहा कि " ब्रेथ ईजी में अब तक 1.5 लाख से भी ज्यादा मरीजों का उपचार किया, 50000 से ज्यादा मरीजों की जान बचायी गयी हैं जोकि गंभीर श्वांस की बीमारी से ग्रसित थे I हजारों स्वास्थ जन जागुरूकता रैली भी निकाली गई। आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि "ब्रेथ ईजी द्वारा समय-समय पर विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन एवं स्वास्थ जागरूकता रैली किया जाता रहा हैI चिकित्सा क्षेत्र में इस उलेखनीय योगदान के लिए ब्रेथ ईजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस.के पाठक को शुभकामना देता हूँ।