जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को डॉ मनोज तिवारी ने स्वलिखित पुस्तक किया भेंट

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को डॉ मनोज तिवारी ने स्वलिखित पुस्तक किया भेंट

वाराणसी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल तथा पूर्व रेल राज्य मंत्री भारत सरकार मनोज सिन्हा को उनके वाराणसी प्रवास के दौरान बरेका गेस्ट हाउस में वाराणसी के वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार तिवारी ने अपनी स्वलिखित पुस्तक मनोविज्ञान एवं शिक्षण सप्रेम भेंट किया। जिसे उपराज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार कर डॉ तिवारी को समाज उपयोगी पुस्तक की रचना हेतु धन्यवाद दिया तथा अन्य पुस्तकों की रचना के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि डॉ मनोज कुमार तिवारी अब तक कुल सात पुस्तकों का लेखन एवं प्रकाशन कर चुके हैं, उनका कई शोध पत्र राष्ट्रीय स्तर के जनरल में प्रकाशित हो चुका है, डॉ तिवारी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्रों में सामाजिक विषय एवं जन जागरूकता हेतु सतत् रूप से लेखन का कार्य करते रहते हैं।

इस अवसर पर पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, सुधीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ काशी विद्यापीठ सत्येंद्र सिंह, एडवोकेट आलोक सिंह, राजा तालाब तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार राय एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही।