Varanasi news : काशी विद्यापीठ के शिक्षकों व विद्यार्थियों की हुई मेंटल हेल्थ काउंसलिंग

Varanasi news : काशी विद्यापीठ के शिक्षकों व विद्यार्थियों की हुई मेंटल हेल्थ काउंसलिंग

वाराणसी सिटी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य सार्वभौमिक अधिकार थीम के तहत दो दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इमें पहले दिन 65, दूसरे दिन 53 विद्यार्थियों, 30-35 शिक्षकों की मेंटल हेल्थ स्क्रीनिंग की गई। उसके अनुरूप काउंसलिंग सेशंस, म्यूजिक थेरेपी सेशन प्रदान किए गए। पोस्टर कंपटीशन, काउंसलिंग सेशंस, म्यूजिक थेरेपी आदि का प्रयोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण किया गया।

इस दौरान वक्ताओं ने युवा पीढ़ी में बढ़ रहे मानसिक तनाव, डिप्रेशन, एंजायटी एवं आत्महत्या की बढ़ती समस्याओं के लिए मनोविज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला। मनोविज्ञान विभाग ने डिजिटल वैलनेस, काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल और म्यूजिक थेरेपी के जरिये मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के प्रयासों की सराहना की। 

कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. मुकेश कुमार पंत तथा डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय मिश्रा, मंच व्यवस्थापन ईवा सेठ, प्रज्ञा चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी ने किया। मुख्य अतिथि प्रो .राजकुमार और विशिष्ट अतिथि प्रो. अवशेष मिश्रा थे। डॉ मुकेश कुमार पंत ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. रश्मि सिंह ने किया।