इजरायल के एयर स्ट्राइक से गाजा में त्राहिमाम, अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा सिटी के एक अस्पताल पर इजराइल के एक हवाई हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई है। हमले के वक्त अल-अहली अस्प्ताल में सैकड़ों लोगों ने शरण ली हुई थी. ...

इजरायल के एयर स्ट्राइक से गाजा में त्राहिमाम, अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत

नई दिल्ली। हमास के हमले के बाद इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी जंग में एक बड़ी तबाही का मंजर सामने आया है। इजरायल के एयरस्ट्राइक से गाजा में त्राहिमाम मच गया है, क्योंकि गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में करीब 500 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एपी ने गाजा के हेल्थ मिनिस्ट्री के हवाले से दी है।

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा सिटी के एक अस्पताल पर इजराइल के एक हवाई हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई है। हमले के वक्त अल-अहली अस्प्ताल में सैकड़ों लोगों ने शरण ली हुई थी। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजी गई तस्वीरों में अस्पताल के हॉल में आग लगी हुई, टूटे हुए कांच और क्षत-विक्षत शव देखे गए। अभी इजराइली सेना ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।