पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 521 मामले

पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 521 मामले

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 521 मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले साल 27 अगस्त के बाद सबसे ज्यादा हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 26,533 हो गई है। कोविड से लोगों के पॉजिटिव होने की दर 15.64 प्रतिशत पहुंच चुकी है।

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 18.53 प्रतिशत थी। इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 429 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 16.09 प्रतिशत रही थी। वहीं, शनिवार को कोविड-19 के 416 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी।

देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली में नए कोविड मामलों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गई। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,011,555 हो गई है।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों में वृद्धि पर नजर रख रही है और ‘किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार’ है।