सेना दिवस: सीएम योगी ने देखी हथियारों की प्रदर्शनी, बोले- सुरक्षित और संप्रभु राष्ट्र के लिए सेना जरूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में सेना दिवस पर हथियारों की प्रदर्शनी देखी और प्रदेश सरकार द्वारा सेना के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया...

सेना दिवस: सीएम योगी ने देखी हथियारों की प्रदर्शनी, बोले- सुरक्षित और संप्रभु राष्ट्र के लिए सेना जरूरी

लखनऊ। सेना दिवस के उपलक्ष्य में छावनी स्थिति सूर्य खेल परिसर में नो योर आर्मी मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुब्बारे छुड़ाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 140 करोड़ लोगों के शौर्य का प्रतीक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेना दिवस के आयोजन के लिए लखनऊ को चुना गया है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना का आभार।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समारोह में आनंद की अनुभूति हो रही है। उत्तर प्रदेश के युवाओं को नजदीक से भारतीय सेना को जानने, शौर्य और पराक्रम को समझने का अवसर प्राप्त होगा। गतका दल की प्रस्तुति पर सीएम ने कहा कि भारत की प्राचीन युद्ध कला से कैसे उस कालखंड में युवाओं को पारंगत कर आक्रांताओं का जवाब देने के लिए तैयार किया जाता था। यह जानना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सेना के हथियारों की प्रदर्शनी देखी और टैंक के ऊपर भी चढ़े।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि है। जांबाजों ने अपना बलिदान दिया और गौरव भी बढ़ाया है। देश की सीमाओं की रक्षा करने में अपनी आहुति देने वाले बलिदानियों के परिजनों को 50 लाख रुपये और नौकरी सरकार दे रही है। सेना के हथियारों में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर सकें इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं। वर्ष 2018 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री ने दो डिफेंस कॉरिडोर दिए एक तमिलनाडु में और एक उत्तर प्रदेश में।

लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल, झांसी में डिफेंस कॉरिडोर के तहत भारत डायनामिक काम कर रहा है। कानपुर और अलीगढ़ में भी काम हो रहा है।  दुनिया के तमाम देशों को भी आपूर्ति कर रहे हैं। सशक्त सेना ही एक सुरक्षित और संप्रभु राष्ट्र का सपना साकार कर सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि देश को पहला सैनिक स्कूल यूपी ने 1960 में दिया था। पांचवे नए सैनिक स्कूल को गोरखपुर में बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश ने 16 सैनिक स्कूल का प्रस्ताव दिया गय है। जबकि देश में कुल 100 स्कूल बनेंगे। बालिकाओं के लिए वृन्दावन में सैनिक स्कूल बनाया गया है। यह अपनी तरह का पहला स्कूल है। 21 वीं सदी की चुनौतियों के अनुरूप राजकीय रक्षा विश्वविद्यालय का परिसर लखनऊ में शकुंतला देवी विवि में चल रहा है।