नुक्कड़ नाटक में बालिका शिक्षा, निपुण भारत कैसे बने एवं कायाकल्प से संबंधित दी गई जानकारी

नुक्कड़ नाटक में बालिका शिक्षा, निपुण भारत कैसे बने एवं कायाकल्प से संबंधित दी गई जानकारी

गाजियाबाद। लखनऊ से आई टीम के द्वारा रविवार को नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण महाराजपुर  के पार्क में किया गया। जहां बहुत सारे बच्चों, अभिभावकों ने भाग लिया एवं नुक्कड़ नाटक का लाभ उठाया। नुक्कड़ नाटक में बालिका शिक्षा, निपुण भारत कैसे बने एवं कायाकल्प से संबंधित बच्चों एवं अभिभावकों को जानकारी दी गई। द्वितीय समय में राजीव कॉलोनी करहेडा मोहन नगर में नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुति किया प्रस्तुतीकरण किया गया। वहां के पार्षद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ी।

नुक्कड़ नाटक अत्यंत उत्साह के साथ प्रस्तुत किया गया ।जिसमें गौरव त्यागी (डीसी बालिका शिक्षा) पूनम शर्मा (एसआरजी), विनीता त्यागी (एसआरजी), अंजू सैनी (ए आर पी), शिव वती पांडे, (नोडल ), कविता वर्मा, (नोडल ), सविता नोडल, (नोडल ), ओशो (नोडल), आशा शर्मा (प्रधानाध्यापिका) एवं कमलेश , आदिशक्ति (प्रधानाध्यापिका) ने प्रतिभाग किया।