अनुदेशकों और रसोइयों का बढ़ा मानदेय, अब अंशकालिक अनुदेशकों को  नौ हजार और रसोइयों को मिलेगा दो हजार

अनुदेशकों और रसोइयों का बढ़ा मानदेय, अब अंशकालिक अनुदेशकों को  नौ हजार और रसोइयों को मिलेगा दो हजार

लखनऊ। योगी कैबिनेट ने बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय में दो हजार रुपये और मिड डे मील के रसोइयों का मानदेय में पांच सौ रुपये वृद्धि करने का प्रस्ताव मंजूर किया है। अंशकालिक अनुदेशकों को अब नौ हजार रुपये महीना और रसोइयों को दो हजार रुपये महीना मानदेय मिलेगा।

एनेक्सी में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मंत्रिपरिषद ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा के आधार पर नियुक्त अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय सात हजार रुपये से बढ़ाकर नौ हजार रुपये महीने करने का प्रस्ताव मंजूर किया है। उन्होंने बताया कि मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के तहत विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय भी 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपये करने का प्रस्ताव मंजूर किया है। साथ ही महिला रसोइयों साड़ी और पुरुष रसोइयों को पेंट शर्ट के लिए पांच सौ रुपये (एक बार) देने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है। उन्होंने बताया कि इससे सरकार पर  268.26 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय भार आएगा। इससे अंशकालिक अनुदेशकों एवं रसोइयों का उत्साहवर्धन होगा।