संसदीय कार्यवाही में बाधा डालना संसद की अवमानना : नायडू

संसदीय कार्यवाही में बाधा डालना संसद की अवमानना : नायडू

नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि सांसदों का विशेषाधिकार आम जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए है और संसदीय कार्यवाही में बाधा डालना संसद की अवमानना है।

नायडू ने ‘रामजेठमलानी स्मारक व्याख्यानमाला’ में व्याख्यान - “क्या संसदीय कार्यवाही बाधित करना सांसद का विशेषाधिकार है या यह संसदीय लोकतंत्र का एक आयाम?” देते हुए कहा कि सांसदों को मिले विशेषाधिकार वास्तव में आम जनता के अप्रत्यक्ष अधिकार हैं और सदन की कार्यवाही में बाधा डालना विशेषाधिकार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कार्यवाही में देरी होने का सामाजिक - आर्थिक प्रभाव पड़ता है। राज्यसभा में कार्यवाही बाधित होने के कारण सदन की उत्पादकता इस सत्र में महज 65 प्रतिशत रह गयी जबकि पिछले सत्र में यह शत प्रतिशत थी।