मलेशिया में कोरोना संक्रमण से 592 मरीजों की मौत  

मलेशिया में कोरोना संक्रमण से 592 मरीजों की मौत   

कुआलालम्बपुर। मलेशिया में शनिवार देर रात तक कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी के संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 592 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,419 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 19,550 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से सात विदेशों से आये लोग और 19,543 स्थानीयों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 19,60,500 हो गयी है।

इसके अलावा उक्त अवधि में 21,771 और लोगों ने कोरोना को मात देने के साथ इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 17,00,730 हो गयी है। जबकि देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 2,39,351 है और 1272 मरीज सघन देखभाल इकाई है तथा 724 लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। देश में शनिवार को 2,58,929 लोगों को कोविड-19 टीके की डोज दी गयी। अभी तक मलेशिया में 65.2 फीसदी लागों को कोरोना की पहली डोज और 52.1 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है।