वाराणसी में अब यहाँ खुलेगा ‘लुलु मॉल’, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
वाराणसी सिटी। यूपी में लखनऊ में चला रहा लुलु माल अब अपने विस्तार का दायरा बढ़ाने जा रहा है। इसके लिए कंपनी और योगी सरकार के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन भी हो चुका है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के नेतृत्व में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए दुबई में रोड एंड ट्रेड शो करने गयी टीम ने लुलु ग्रुप के साथ एमओयू पर दस्तखत किये हैं।
इन 5 शहरों में खुलगा लुलु माल
मिली जानकारी के अनुसार लुलु ग्रुप उत्तर प्रदेश के नोएडा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में एक-एक मॉल और नोएडा में एक फाइव स्टार होटल का संचालन करेगा। लुलु ग्रुप लखनऊ में पहले से ही मॉल का संचालन कर रहा है। वहीं लखनऊ के बाद बाकी के पांच शहरों में हाइपरमार्केट बनाने के लिए कंपनी कुल 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। योगी सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के समक्ष प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण और लुलु ग्रुप के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अशरफ अली ने दुबई में एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। वाराणसी के किस लोकेशन पर यह माल खुलेगा इसकी पुष्टि नहीं हो सका है।