साढ़े सात लाख के प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ 2 गिरफ्तार

साढ़े सात लाख के प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ 2 गिरफ्तार

वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने चाइनीज मंझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को दो युवकों को 21 कुंतल से अधिक के प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया। दोनों युवक अफजल खान (32 वर्ष) निवासी लल्लापुरा, थाना सिगरा व सरफराज (23 वर्ष) निवासी भीटी थाना रामनगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने अभियान चलाकर इन दोनों को चांदपुर लोहता मार्ग स्थित शिवनगर कॉलोनी के मोड़ से गिरफ्तार किया।

मंडुवाडीह थानाप्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लोग भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मंझे के साथ चाँदपुर -लोहता मार्ग पर शिवनगर कॉलोनी के मोड़ के समीप खड़े हैं। सूचना पर थानाप्रभारी ने उपनिरीक्षक सौरभ पांडेय,उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पंकज पांडेय व टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस टीम को देख 2 लोग वहां से भागने का प्रयास किए। जिसके बाद पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उनके करीब रखा हुआ 63 गत्ता खोल कर देखा गया तो उसमें प्रतिबंधित चाइनीज मंझे भरे हुए थे।

पुलिस के द्वारा पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोग माताकुण्ड , लल्लापुरा थाना सिगरा स्थित असलम काइट (पतंग) स्टोर में मकरसंक्रांति के पर्व पर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। प्रतिबंधित मंझे  का गत्ते सहित वजन करने पर 2111.74 किलोग्राम निकला। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।